Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

FIR… Jalandhar में मोहल्ले के प्रधान सहित 5 आरोपियों पर: दुपट्टा खींचने पर शुरू हुई बहस के बाद महिला को चप्पल से पीटा था, MLR पर कार्रवाई

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar में स्वर्ण पार्क के पास महिला का दुपट्टा खींचने के बाद हुए विवाद में चप्पल से पिटाई और बदसलूकी मामले में मोहल्ले के प्रधान, उसकी पत्नी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है। इसे लेकर थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने पीड़ित पूनम के बयान दर्ज करके रणजीत सिंह उर्फ डीसी गुरजिंदर सिंह निवासी गुरू रामदास नगर, बल्ली प्रधान, उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 341 (रास्ता रोकने), 354ए (महिला से अभद्रता करना) और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तारी बाकी है। वहीं, बल्ली ने बताया कि मेरा टैक्सी का काम है। मैंने पीड़ित महिला का कई बार राज़ीनामा भी करवाया। मगर राजनीतिक रंजिश के चलते मुझ पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बल्ली ने कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप गलत हैं।

Jalandhar पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार कर रही रेड

स्वर्ण पार्क की रहने वाली पूनम पत्नी पप्पू शाह ने कहा- वह लेबर का काम करती है। बीते दिन रात करीब साढ़े 9 बजे वह इलाके में रहने वाले बल्ली प्रधान के घर के नजदीक दूध देने आने वाले व्यक्ति से बात कर रही थी। इतने में रणजीत सिंह उर्फ डीसी निवासी स्वर्ण पार्क आ धमका और आते ही उसने पूनम का दुपट्टा खींच लिया। इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। पूनम ने जब विरोध किया तो डीसी ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। उसने मदद के लिए बल्ली प्रधान को आवाजें लगाई तो बल्ली प्रधान व उसकी पत्नी घर से बाहर आ गए ,और उसे जबरदस्ती अपने घर में ले गए। आरोप है कि बल्ली प्रधान की पत्नी के कहने पर पूनम की चप्पलों से पिटाई की। पूनम ने कहा कि मुझे बल्ली प्रधान द्वारा घर में बुलाकर बेइज्जत किया गया।

सिविल अस्पताल से मिली MLR के आधार पर केस

घटना के बाद परिवार ने पूनम को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया था। पुलिस ने जांच के बाद ये केस दर्ज किया। पूनम द्वारा जालंधर के सिविल अस्पताल से MLR दर्ज करवाई गई थी। जिसकी कॉपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में फिर केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *