SAD NEWS : शाहकोट MLA शेरोवालिया के भतीजे की कनाडा में मौत, दोस्त संग पहाड़ों में राइडिंग करते समय हुआ था एक्सीडेंट
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। कनाडा में युवक की मौत से जालंधर में शोक की लहर है क्योंकि पंजाब के शाहकोट हलके से कांग्रेस MLA लाडी शेरोवालिया के भतीजे की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी पहचान जसमेर सिंह के रूप में हुई है। जसमेर सिंह के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजमेर सिंह खालसा हैं, जिनकी शाहकोट और आसपास के इलाकों में अच्छी पकड़ है। शाहकोट हलके के विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह उर्फ लाडी शेरोवालिया और अजमेर सिंह का परिवार सदमे में है। मिली जानकारी के अनुसार जसमेर सिंह अपने एक दोस्त के साथ पहाड़ी इलाके में एटीवी राइडिंग के लिए कनाडा गए थे, जहां हादसे में उनकी मौत हो गई।
MLA और भाई ने बताया- बाइक डिसबैलेंस होने से हुआ हादसा
शुगर मिल नकोदर के चेयरमैन अश्विंदर सिंह और मृतक के भाई संतोख सिंह खैरा ने बताया कि जसमेर सिंह अपने दूसरे दोस्त अमनदीप सिंह काहलों निवासी अमृतसर के साथ एटीवी राइडिंग के लिए पहाड़ों पर गए थे। जब वह राइड के बाद वापस लौट रहे थे तो बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों लोग 300 फीट गहरी खाई में गिर गए। दोनों युवकों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जसमेर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अमनदीप सिंह का इलाज शुरू कर दिया।
भारत लाया जाएगा जसमेर का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
परिवारिक सदस्यों ने कहा कि जसमेर सिंह की पत्नी और बच्चे भारत आए थे और कनाडा लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद थे। तभी उन्हें जसमेर सिंह की दर्दनाक मौत की खबर मिली। उन्होंने कहा कि जसमेर सिंह का अंतिम संस्कार साहला नगर, मलसियां शाहकोट में होगा। जल्द जसमेर के शव को भारत लाने की तैयारियां की जा रही है। जिसके बाद उसका भारत में सिख रिती रिवाजों से पैतृक गांव में उसका संस्कार किया जाएगा।