Jalandhar Breaking : Dog का इलाज करवाना है तो अर्बन एस्टेट स्थित K9 Dog’s Clinic & Veterinary hospital में मत आएं! इलाज के लिए पहुंचे रशियन ब्रीड चाउ-चाउ की हुई मौत, पुलिस को शिकायत
पीड़ित सोनिया कोहली की जुबानी… Dog ओवरडोज की वजह से मौत हुई, उन्होंने सिर्फ बाल कटवाने के लिए भेजा था, बेहोश करते समय डॉ और स्टाफ ने लापरवाही बरती
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर के अर्बन एस्टेट फेस 1 गढ़ा रोड पर स्थित K9 Dog’s Clinic & Veterinary hospital में कटिंग करवाने के लिए लाए गए रशियन ब्रीड के Dog चाउ चाउ की अचानक मौत हो गई। डॉग की मालिक ने आरोप लगाए है कि उनका डॉग बिल्कुल ठीक था लेकिन डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजैक्शन की ओवरडोज से उनके डॉग की मौत हो गई।
जानकारी देते सोनिया कोहली ने बताया कि उन्होंने यह द्वाँग रशिया से करीब एक लाख 25 हजार रुपए की कीमत से मंगवाया था। वह पहली बार इस क्लीनिक में आई थी और डॉग को उनका नौकर लेकर आया था। जहां पर डॉक्टर ने कटिंग करवाने में पहले इंजेक्शन लगाना होता है। आरोप है कि जैसे ही डॉक्टर इंजेक्शन लगा कर कटिंग करने के लिए डॉग को अन्य रूम में लाया तो देखते ही देखते वह बेसुध हो गया और उसकी मौत हो गई।
डॉग के मालिकों ने जब डॉक्टर से पूछा तो उसने भी कोई तसल्ली भरा जवाब नहीं दिया। सोनिया ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उन्होंने एक बेटा खो दिया और दूसरा घर में बेसुध पड़ा है। इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद बाना 7 की पुलिस मौके पर पहुंची। सोनिया कोहली ने कहा कि ओवरडोज से ही उनके डॉग की मौत हुई है। इस संबंधी बाना 7 की पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। डॉग कर पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
उधर डॉक्टर गोपाल शर्मा ने कहा कि डॉग को जब लाया गया तो वह परिजनों ठीक था। परिवार से पूछने के बाद ही उसे बेहोश करने का इंजेक्शन दिया गया था क्योंकि वह काटता था। हो सकता है गर्मी में वोमिटिंग के कारण उसके गले में कुछ फस गया हो जिससे उसकी मौत हो गई हो। यह चीजें मेडिकल लाइन का पार्ट हैं और ऐसी घटनाएं होती रहती है।