Breaking Newsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Political Update : Channi बोले- पत्रकार पर केस कर AAP ने पत्रकारिता पर हमला किया, रोड शो में खलल डालने की कोशिश हुई

Spread the love

सेना पर बयान को लेकर पूर्व CM Channi पर निर्वाचन आयोग सख्त, चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताया

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह Channi वरिष्ठ पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द पर दर्ज किए गए केस को लेकर जमकर आम आदमी पार्टी पर भड़के। चन्नी ने कहा कि, पैसे डीसी ने दिया था और काम अधिकारियों ने करवाया। मगर हमदर्द का घपले में क्या लेना देना है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पत्रकारिता को दबाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, राज्य में कहावत है कि जालंधर प्रेस की शान है। इस शहर से देश के कई बड़े मीडिया ग्रुप निकले हैं। इसलिए जालंधर को मीडिया की शान कहा जाता था।उन्होंने कहा कि, हमदर्द पर एफआईआर दर्ज कर सरकार ने दिखाया है कि वह मीडिया पर भी हमला कर सकती है। राज्य की सरकार द्वारा हमदर्द जैसे पत्रकार पर एफआईआर दर्ज किया जाना निंदा योग्य है।

पूर्व CM चन्नी को चुनाव आयोग ने दी कड़ी चेतावनी

जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार, पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सेना को लेकर दिए बयान के मामले में निर्वाचन आयोग ने कड़ी चेतावनी जारी की है। आयोग ने चन्नी के इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की नसीहत दी है।पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि चन्नी को जालंधर जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीसी की तरफ से बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी हुआ था। कमीशन उनके जबाव से संतुष्ट नहीं है।

इसे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मैनुअल अनुबंध एक जनरल कंडक्ट की धारा 2 के विपरीत मानते हुए एमसीसी का उल्लंघन माना है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि दोबारा इस तरह क बयान न दें।ऐसे शुरू हुआ था यह विवादचन्नी की तरफ से 5 मई को प्रेस कांफ्रेंस में सेना को लेकर बयान दिया था। इस दौरान उनकी तरफ से पुंछ हमले काे बीजेपी का स्टंट कहा था। उनका कहना था हर बार केंद्र सरकार ऐसी नौटंकी करती आ रही है। ये पूर्व नियोजित स्टंट हैं और भाजपा को जिताने के लिए किए गए हैं। लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना भाजपा का काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *