Breaking Newsगुजरातचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024होशियारपुर

Political Breaking : BJP ने होशियारपुर में SAD को दिया बड़ा झटका, दसुआ के इंचार्ज को कराया शामिल

Spread the love

BJP कैंडिडेट रिंकू डेरा सचखंड बल्लां में हुए नतमस्तक, डेरा प्रमुख संत निरंजन दास से प्राप्त किया जीत का आशीर्वाद

विजय रुपाणी बोले: जमानत पर प्रचार करने के लिए जेल से बाहर आने वाले केजरीवाल का पंजाब की जनता पर नहीं पड़ेगा कोई असर

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। BJP दसुआ के अध्यक्ष अजय कौशल सेठु की अध्यक्षता में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी ने होशियारपुर से लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश,व भाजपा के मुकेरिया से विधायक जंगीलाल महाजन के प्रयासों से अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए तो दसुया से अकाली दल के हलका इंचार्ज सुशील कुमार पिंकी को भाजपा की सदस्यता दिलवाई सुशील कुमार पिंकी ने 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 23000 से ज्यादा मत प्राप्त किए थे उनके साथ ध्रुव सिंह जो नगर कौंसिल के अध्यक्ष रह चुके हैं उन्होंने भी बीजेपी ज्वाइन की और उनके साथ उद्योगपति सतनाम सिंह सैनी कुलदीप छत्रु ने भी भाजपा का दामन थामा।

इस अवसर पर विशेष रूप से लोकसभा प्रदेश ऑफिस इंचार्ज एवं पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,रमन पब्बी, सुभाष सूद, हर्ष मेहता अजय कौशल सेठु भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। विजय रुपाणी ने सभी नेताओं का भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया तथा कहा कि इन लोगों का पार्टी में आने से होशियारपुर लोकसभा में भाजपा और ज्यादा मजबूत हो गई है। इस अवसर पर विजय रुपाणी ने भाजपा ज्वाइन करने पर सभी नेताओं का भाजपा का सिरोपा पहनाकर स्वागत किया और कहा कि इनकी आने से भाजपा को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि मौजूदा पंजाब के हालात चिंता का विषय बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि 2014 से निरंतर मोदी सरकार द्वारा देश में मूलभूत सुविधाओं तथा सामान्य वर्ग के जीवन को ऊंचा उठाने के लिए बहुत कुछ किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार का एक ही नारा दिया है कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रांतों को भी आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि अनीता सोमप्रकाश के नेतृत्व में भाजपा होशियारपुर में विजय का परचम लहराएगी और मोदी सरकार के 400 सीटों के मिशन को पूरा करने में मजबूती के साथ सहयोग करेंगे। विजय रुपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में आज देश के सभी भ्रष्टाचारी नेता जमानत पर बाहर है और केजरीवाल का भी जमानत लेकर प्रचार करने का पंजाब की जनता पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला।

रिंकू ने डेरा सचखंड बल्लां में टेका माथा,डेरा प्रमुख संत निरंजन दास से प्राप्त किया जीत का आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव मैदान में भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने आज डेरा सचखंड बल्लां जाकर माथा टेका और संत निरंजन दास से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संत निरंजन दास से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया और पवित्र स्थल पर अपनी हाजिरी लगवाई।

उन्होंने कहा कि गुरु रविदास महाराज के आशीर्वाद से वह इस बार फिर से चुनाव में जीत प्राप्त करेंगे और जालंधर के लोगों की सेवा में जुटे रहेंगे। पिछले आठ महीने में बतौर सांसद रहते हुए उन्होंने जालंधर से संबंधित अहम मुद्दे केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर उनका हल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।इस बीच उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां में कीर्तन का श्रवण किया और गुरु चरणों में हाजिरी लगवाई।

इस दौरान उन्होंने डेरा प्रमुख संत निरंजन दास के साथ भी काफी समय व्यतीत किया और डेरे की तरफ से समाज सेवा में निभाई जा रही भूमिका की प्रशंसा की। रिंकू ने कहा कि वह अकसर इस पवित्र स्थल पर आते रहते हैं क्योंकि यहां आकर उन्हें अत्यंत शांति व आध्यात्मिक सुकून की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि डेरे की तरफ से श्री गुरु रविदास महाराज की पवित्र बाणी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *