जालंधरपंजाबराज्य समाचारशिक्षा

12th Results : PSEB परीक्षा में DIPS स्कूल का परिणाम रहा 100 फीसदी

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी) द्वारा घोषित किए गए 12वीं की परीक्षा में DIPS चेन के स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने 100 फीसदी परिणाम प्राप्त करते हुए अपना बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया। 12वीं क्लास के घोषित परिणाम में 11 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किये ।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्स चेन के स्कूल में 12वीं क्लास कॉमर्स में हरमनजोत ने 93.4, तमन्ना ने 92.2, लुविना ने 91.6, मीनाक्षी ने 91.4, सतवीर ने 91.2, गुरलीन कौर ने 91, सुखमन सिंह ने 90.4, ललिता ने 89.6, प्रभजोत कौर ने 88.8, सुखमनप्रीत कौर ने 87.8, मनदीप कौर ने 86.2, पवनदीप ने 85 और 12वीं क्लास आर्ट्स में महकप्रीत कौर ने 92.6, कोमलप्रीत कौर ने 91.6, दिलप्रीत कौर ने 90.8, प्रिंका ने 90, जसमीत कौर ने 87.6, जस्मीन कौर ने 86.8, संदीप कौर ने 86.4 और तनु ने 85.6 फीसदी अंक हासिल किए।

PSEB 12th एग्जाम में पास स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीइओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को इसी तरह डिप्स चेन और अपने अभिभावको का नाम रोशन करने और इस प्रदर्शन के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर्स को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावको को बधाई देते हुए सभी को इसी तरह आगे की पढ़ाई को पूरी लगन, मेहनत और अपने जीवन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *