Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Jalandhar Murder Mystery: महिला के बाद उसकी सहेलियों से भी यह गलत काम करना चाहता था युवक, जो बनी हत्या की वजह… इतने आरोपी Arrest

Spread the love

Murder कर प्लॉट में फैंक दिया था शव, 24 घंटे में सुलझी संसारपुर में हुई हत्या की गुत्थी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके ब्लाइंड Murder केस को सुलझा लिया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि 21 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि जालंधर के खेड़ा लिंक रोड पर गार्जियन जिम के पीछे एक खाली प्लॉट के पास एक शव पड़ा हुआ है। जांच के दौरान मृतक की पहचान जॉर्ज उर्फ कट्टा पुत्र स्वर्गीय हरबंस लाल निवासी गांव संसारपुर, थाना कैंट जालंधर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस स्टेशन सदर में धारा 302 के तहत दर्ज मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सीपी ने बताया कि तकनीकी एवं मानवीय जानकारी के आधार पर यह बात सामने आई है कि मृतक का जालंधर जिले के संसारपुर गांव निवासी विजय कुमार की पत्नी सोनिया के साथ अवैध संबंध थे, लेकिन जॉर्ज सोनिया की दोस्त गोमती उर्फ प्रीति की पत्नी अजय और काजल पत्नी विशाल से साथ भी शारीरिक संबंध बनाना चाहती था। कमिश्नर ने बताया कि सोनिया ने इसका विरोध किया और उसने अपने नौ साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार (खांडा) से जॉर्ज की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करण कुमार उर्फ खब्बू उर्फ खन्ना निवासी गांव बम्बीवाल, सोहेल उर्फ परोथा, जगप्रीत उर्फ जग्गू पुत्र तारा, जसकरण सिंह उर्फ मल्लू, बूटा राम निवासी गांव मल्लू जो अब गांव बम्बीवाल में किराएदार है, मंजीत उर्फ मान पुत्र निवासी गांव रहमानपुर, सोनिया पत्नी स्व. विजय कुमार निवासी गांव संसारपुर, प्रीति पत्नी अजय निवासी लाल कुर्ती छावनी, काजल पत्नी विशाल निवासी गांव धीना और सोनू उर्फ काली निवासी गांव बंबीवाल के साथ एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुकदमे में 120बी आईपीसी शामिल की गई है सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि एक अन्य आरोपी गांव बम्बीवाल निवासी अजयदीप सिंह अभी फरार है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।जांच में आरोपियों से एक दोधारी तलवार (खंडा) और एक हुंडई बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी की पहले से कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। मामले की गहन जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा। पुलिस में आरोपियों कोअदालत में पेश रिमांड पर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *