Breaking Newsअपराध समाचारकनाडाजालंधरपंजाबमध्य प्रदेशराज्य समाचारलुधियाना

Jalandhar Police In Action : अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट और अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लोगों के पास से 12 मैगजीन समेत 8 हथियार बरामद

Spread the love

Jalandhar में 2 किलो अफीम के साथ कूरियर कंपनी का संचालक गिरफ्तार, 29 किलो हो चुकी है बरामदगी, अबतक बरामद हो चुके हैं 25 हथियार

जालंधर। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की अगवाई में Jalandhar कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट और अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट के एक संगठित नेटवर्क की रीढ़ तोड़ते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और दोनों मामलों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया है।

विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडा को पुलिस ने 10 मार्च को एक अवैध पिस्तौल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था और जांच के दौरान पता चला कि वह पुलिस द्वारा जब्त किए गए हथियारों की अंतरराज्यीय तस्करी में शामिल था। फरवरी माह के कार्टेल का हिस्सा था उन्होंने बताया कि आगे की जांच के आधार पर पुलिस ने अभिषेक उर्फ भोलू, रमनदीप सिंह और जगरूप सिंह को गिरफ्तार किया और उनके पास से 7 पिस्तौल, 12 कारतूस, 11 मैगजीन, एक स्विफ्ट कार और एक मोटरसाइकिल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि चारों से कुल बरामदगी में आठ हथियारों के साथ 12 मैगजीन शामिल हैं, उन्होंने कहा कि अवैध हथियार प्राप्त करने के उद्देश्यों में व्यक्तिगत प्रतिशोध और संगठित खरीद प्रयासों का मिश्रण सामने आया है।

लखबीर लंडा से जुड़े हैं तस्कर, मध्य प्रदेश से खरीदे थे हथियार

पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरप्रीत सिंह ने व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण लुधियाना से हथियार खरीदे, जबकि अभिषेक मध्य प्रदेश में स्थानों तक पहुंचने के लिए रमनदीप सिंह की मदद पर निर्भर था। उन्होंने कहा कि यह खतरनाक गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा के अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था, जिसका पिछले महीने कमिश्नरेट पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी और हवाला पैसे के जरिए 17 हथियारों और 33 मैगजीन की बरामदगी के साथ भंडाफोड़ किया था।

अब तक बरामद हो चुकी है 29 किलो से ज्यादा अफीम, कोरियर के जरिए भेजते थे विदेश

सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि जब्त किए गए हथियारों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरदेव गिल और लखबीर सिंह लांडा इस अवैध रैकेट के संचालक हैं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने इसी महीने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें करीब 25 किलो अफीम के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो इस रैकेट का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो कूरियर सेवा में काम करता था, उसे 2 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही इस गिरोह द्वारा की गयी अफीम की कुल बरामदगी 29 किलोग्राम हो गयी है और यह गिरोह कूरियर सेवा के माध्यम से विदेशों में अफीम की तस्करी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *