लोकसभा Elections 2024: ईसीआई ने पंजाब के पांच SSP का तबादला किया, पढ़ें कहां के…
पंजाब/नई दिल्ली। लोकसभा Elections 2024 में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईसीआई ने पंजाब के पांच SSP का तबादला कर दिया है।
सीईओ सिबिन सी ने बताया कि पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण, मलेरकोटला और बठिंडा जिलों के एसएसपी बदले हैं। जालंधर में इस समय मुखविंदर सिंह भुल्लर एसएसपी थे और कपूरथला में वत्सला गुप्ता थी जिन्हें बदल दिया गया है।