RAPE in JALANDHAR : भाई की हैवानियत से रिश्ते हुए तार-तार, नाबालिग बहन गर्भवती हुई, नर्स की लापरवाही से शिशु का हुआ ये हाल, आरोपी अरेस्ट
जालंधर। पंजाब के JALANDHAR में भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार करने वाली एक वारदात सामने आई है जहां कस्बा नकोदर के अंतर्गत आते एक गांव में भाई ने अपनी ही बहन के साथ Rape कर दिया। इस बारे में तब पता चला जब 14 वर्षीय नाबालिग बहन गर्भवती हो गई। वहीं, जब बच्ची का गर्भपात करवाया गया तो उक्त बच्चे की मौत हो गई। इसे लेकर थाना सदर नकोदर की पुलिस ने IPC की धारा 376, 315, 316 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जैसे पीड़िता की मां ने JALANDHAR पुलिस को बताया….
पुलिस को दिए बयानों में 14 वर्षीय बच्ची की मां ने कहा कि वह नकोदर में मजदूरी कर अपना परिवार चलाती हैं। पति की साल 2018 में मौत हो चुकी है। उसके चार बच्चे हैं। 14 वर्षीय बच्ची उनकी सबसे छोटी बेटी है। जोकि नकोदर में ही 9वीं क्लास में पढ़ती है। उसकी ननद का बेटा पिछले एक साल से उनके पास रह रहा था। क्योंकि वह नकोदर में जेसीबी मशीन सीख रहा था।पिछले साल दिसंबर माह में आरोपी अपने घर चल गया था। इस बीच उनकी बच्ची की तबीयत खराब हो गई और वह काफी बीमार रहने लगी। पीड़ित परिवार द्वारा जब डॉक्टरों को दिखाया गया तो उन्होंने स्कैनिंग करवाने के लिए कहा। स्कैनिंग में पता चला कि उनकी नाबालिग बेटी गर्भवती है।
पीड़ित मां ने तुरंत अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने आपबीती बताई।आरोपी ने कुछ दिन बाद दोबारा बनाए शारीरिक संबंधबच्ची ने अपनी मां से बताया कि उसकी बुआ के बेटे ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने कुछ दिनों बाद दोबारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद परिवार द्वारा सारे मामले की जानकारी आरोपी के परिवार को दी गई।मां ने कहा कि 8 मार्च को उसकी ननद और ननदोई गर्भवती हुई बेटी को डिलीवरी करवाने के लिए ले गए। उससे पहले बच्चा पेट में हरकत कर रहा था। मगर अगले दिन बच्चे ने हरकत करनी बंद कर दी। पूछने से पता चला कि 8 मार्च को वह उनकी बच्ची को किसी नर्स के पास लेकर गए थे, जोकि घर में ही गर्भवती महिलाओं को देखती थी।
नर्स की लापरवाही से गई बच्चे की जान
बच्चे की हरकत बंद होने पर परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले गया। जहां बच्ची का ऑपरेशन करवाया गया। जब बच्चा (बेटी) बाहर निकला तो उसकी मौत हो चुकी थी। मां ने आरोप लगाया कि नर्स की लापरवाही से बच्ची की जान गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी भाई और नर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।