Breaking Newsगुरदासपुरजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Punjab News : आल इंडिया गुज्जर महासभा Punjab ने एडवोकेट नईम खान को “फख़र ए गुज्जर समाज” पुरस्कार से नवाजा

Spread the love

जालंधर। आल इंडिया गुज्जर महासभा ने गुरदासपुर जिला के दीनानगर में गुज्जर सम्मेलन में Punjab के राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक मामलों के नेता, मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान को “फख़र ए गुज्जरसमाज” पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया। गुज्जर महासभा के प्रधान शकूर दीन, उपाध्यक्ष सुरमू दीन ने कहा कि गुज्जर समाज के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करने वाले एडवोकेट नईम खान को यह पुरस्कार देकर गुर्जर समाज के लोग गौरव महसूस कर रहा है। क्योंकि एडवोकेट नईम खान ने गुज्जर समाज की सामाजिक एवं राजनीतिक मार्गदर्शन निर्णायक मोड़ पर अपना भरपूर योगदान दिया है। गुज्जर महा सभा के उपाध्यक्ष सुरमू दीन ने कहा कि आज उन्हें गुज्जर समाज के लोगों ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

गुज्जर महासभा Punjab की ओर से एडवोकेट नईम खान को सम्मानित करते हुए सुरमू दीन, शकरुद्दीन, वक्फ बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर के पीए जमील अहमद, मजहर आलम व अन्य।

गुर्जर समाज के इस सम्मान को हमेशा याद रखूंगा और Punjab में समाज को हक दिलाने में कभी पीछे नहीं हटूंगा

एडवोकेट नईम खान ने कहा कि मैं गुर्जर समाज के इस सम्मान को हमेशा याद रखूंगा और इस समाज का हक दिलाने में कभी पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि गुज्जर भाईचारे के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, नौकरियां न मिलने से निराशा की स्थिति और रोजगार मिलने में कठिनाई युवाओं की क्षमताओं को दीमक की तरह चाट रही है। हमारे युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज भी एक सपना है, विशेषकर गरीब युवाओं को आवश्यकतानुसार सामान्य शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पाती हैं। युवाओं को ज्ञान अर्जन के साथ-साथ बेहतर नैतिक प्रशिक्षण प्राप्त करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण युवाओं का झुकाव नकारात्मक गतिविधियों की ओर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री नहीं है, शिक्षा का असली उद्देश्य युवाओं का भविष्य बनाना है। शिक्षा प्राप्त करने के बाद जब युवाओं को उनके ज्ञान और कौशल के अनुसार नौकरियाँ उपलब्ध नहीं होती हैं, तो बेरोजगारी की यह स्थिति एक जटिल रूप ले लेती है और युवाओं में सामाजिक असुरक्षा, अराजकता, अनैतिकता और नशीली दवाओं का दुरुपयोग जैसी बुराइयाँ पैदा हो जाती हैं।

इस अवसर पर पंजाब वक्फ बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर के पीए जमील अहमद, मस्जिद ए कुबाखांबड़ा के प्रधान मजहर आलम, हाजी फकीर मुहम्मद जिला उपप्रधान, हाजी इस्माइल, हाजी इब्राहिम, हाजी यूसुफ नंबरदार, मुहम्मद हनीफ, अनवर अली, लियाकत अली, सादिक अली, हाजी बशीर विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *