Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचार

GYMKHANA चुनाव: दोनों गुटों की कमान पर्दे के पीछे महारथियों के हाथ…

Spread the love

मेजर कोछड़ व सौरव खुल्लर में फंसेगा अधिक पेंच, पढ़े Gymkhana क्लब की अंदर की स्टोरी…

जालंधर। GYMKHANA क्लब के चुनाव सिर पर हैं। चंद दिन शेष बचे हैं। मामला फंसता जा रहा है। शहर के बड़े घरानों की घंटियां बजने लगी हैं। इस बार दो गुटों में मुकाबला है, जिसमें एक अचीवर्स ग्रुप है तो दूसरा प्रोग्रेसिव। अचीवर्स ग्रुप की तरफ से तरूण सिक्का मैदान में है जबकि दूसरी तरफ से प्रोग्रेसिव ग्रुप से उनको टक्कर देने के लिए कुक्की बहल।

अचीवर्स ग्रुप के सिर पर अंदर खाते नितिन कोहली का हाथ है। जो गेम पलटने में माहिर माने जाते हैं। वह एक बार तरूण सिक्का को पहले भी जीताकर क्लब का सचिव बनवा चुके हैं। इस बार नितिन पर्दे के पीछे हैं। नितिन कोहली की ब्यूरोक्रेसी से लेकर शहर के बड़े घरानों में ठीक ठाक है और उनका अदब सत्कार है। लेकिन इस बार वह शतरंज की बिसात पर्दे के पीछे से बिछा रहे हैं ताकि उनका वजीर तरूण क्लब का सचिव बन सके। खुलेआम कमान डिप्स के राजू तरविंदर ने संभाल रखी है। इसके अलावा गगन धवन (टायर वाले) भी फ्रंट लाइनर है।

प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवार मेजर कोछड़ और अचीवर्स के सौरभ खुल्लर, जिनके साथ अचीवर्स के किंग मेकर नितिन कोहली और डिप्स के तलविंदर सिंह राजू।

वहीं दूसरी तरफ कुक्की बहल ग्रुप यानी प्रोग्रेसिव की कमान खुलेआम बिल्डर कालोनाइजर पप्पी अरोड़ा व उनके साथियों ने संभाल रखी है। हालांकि पर्दे के पीछे जालंधर के कई बड़े घरानों का हाथ कुक्की बहल के सिर पर है। होटल इंद्रप्रस्थ के अलावा दलजीत छाबड़ा, एडवोकेट राजपाल समेत कई बड़े चेहरे हैं, जो इसके लिए बराबर खड़े हैं। लेकिन पर्दे के पीछे से पूरी बिसात दो बड़े घरानों द्वारा बिछाई जा रही है।हॉटमेल के सर्वे के मुताबिक इस बार पूरा पेंच सौरव खुल्लर व मेजर कोछड़ में फंसेगा। दोनों तरफ से दमदार तरीके से ताकत लगाई जा रही है। सौरव खुल्लर का अपना रूतबा है और मेजर कोछड़ पिछली बार भी चुनाव जीते थे। लिहाजा टक्कर कांटे की है जिस पर सबकी निगाहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *