GYMKHANA CLUB ELECTIONS: नामांकन में प्रोग्रेसिव ग्रुप ने दिखाया दम, विरोधी हुए बेदम… KING कुक्की बहल ने टीम के साथ किया नामांकन, देखें वीडियो और PHOTOS…
एग्जीक्यूटिव पद पर शालीन जोशी की जीत लगभग पक्की, GYMKHANA CLUB में माधुरी मनु माटा, एसपीएस राजू विर्क, मेजर कोछड़, प्रो. विपन झांजी, जगजीत सिंह पप्पू कंबोज, सीए राजीब बांसल, एड. गुणदीप सिंह सोढी, मोहिंदर सिंह और सुमित रल्हन ने किया नामांकन
जालंधर। Prestige GYMKHANA CLUB ELECTIONS को लेकर बुधवार का दिन काफी अहम है क्योंकि आज प्रोग्रेसिव ग्रुप पूरे दमखम के साथ टीम को लेकर नामांकन के लिए पहुंचा है। प्रोग्रेसिव ग्रुप KING संदीप कुक्की बहल के नेतृत्व में नामांकन कर रहा है जिसकी लाइव तस्वीर पंजाब हॉटमेल न्यूज़ पर दिखाई जाएगी। किस पद पर कौन चुनाव लड़ रहा है इसकी पूरी जानकारी भी साझा की जाएगी।
वहीं प्रोग्रेसिव ग्रुप के एग्जीक्यूटिव पद के उम्मीदवार शालीन जोशी की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है क्योंकि वह क्लब के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं जिससे उनपर सदस्यों का भरोसा पहले से भी अधिक बढ़ गया है। नामांकन प्रक्रिया में भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, सीटी ग्रुप की परमिंदर कौर चन्नी और कई बड़े व्यापारी प्रोग्रेसिव ग्रुप की नामांकन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के बाद अभी से जीत की बधाई दे रहे हैंं।
जिमखाना की सत्ता में काबिज होने इन धुरंधरों ने किए नामांकन, विरोधी नहीं पा पाएंगे पार
GYMKHANA CLUB की राजनीति में दोनों गुटों में चुनावी फाइट दिलचस्प रहेगी, लेकिन प्रोग्रेसिव ग्रुप के जिन धुरंधरों ने बुधवार को नामांकन किए उनसे पार पाना अचीवर्स के लिए पार पाना कठिन लग रहा है क्योंकि एक बार फिर किंग कुक्की बहल को भारी समर्थन मिल रहा है जो प्रोग्रेसिव ग्रुप के ऑनरेरी सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार हैं। पिछले दो सालों में उनके कामों को भी क्लब के सदस्यों ने जमकर सराहा है। बुधवार को किंग कुक्की के साथ जूनियर वाइस प्रैजीडेंट पद पर एसपीएस राजू विर्क, ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर माधुरी अनु माटा, कैशियर के लिए मेजर कोछड़, एग्जीक्यूटिव पदों पर शालीन जोशी, प्रो. विपन झांजी, जगजीत सिंह पप्पू कंबोज, सीए राजीब बांसल, एडवोकेट गुणदीप सिंह सोढी, मोहिंदर सिंह और सुमित रल्हन ने किया नामांकन। प्रोग्रेसिव ग्रुप की टीम से पहले से भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है जिसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि नामांकन प्रक्रिया में समर्थकों का भारी उस्साह।
प्रोग्रेसिव ग्रुप ने दिखाई ताकत, जिमखाना क्लब चुनाव में जीत की तरफ बढ़ाए कदम
बुधवार को क्लब चुनावों के नामांकन का आखिरी दिन था और प्रोग्रेसिव ग्रुप अपनी चुनावी रणनीति के तहत एक साथ नामांकन करने पहुंचा। समर्थकों के बड़े तादात में पहुंचने के बाद विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं तो प्रोग्रेसिव ग्रुप ने जीत की तरफ मजबूती से एक और कदम आगे बढ़ाया। प्रोग्रेसिव ग्रुप के सरपरस्त कुक्की शर्मा ने कहा कि हम फिर से जीत कर आ रहे हैं और जो काम हमने सोच कर रखें हैं उन्हें पूरा करवाएंगे। ऑनरेरी सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार संदीप कुक्की बहल ने कहा कि चुनाव सिर्फ औपचारिकता मात्र है, सभी को पता है क्लब के विकास कौन करवा सकता है। अन्य बड़े पदों की उम्मीदर अनु माटा, एसपीएस राजू विर्क, मेजर कोछड़ और एग्जीक्यूटिव उम्मीदवार शालीन जोशी ने कहा कि प्रोग्रेसिव ग्रुप के कार्यकाल में ही क्लब में काम हुए हैं और आगे भी होंगे। हां कुछ काम रह गए थे उन्हें इस बार कर देंगे।
वीडियो देखने के लिए क्लिक लिंक पर करें https://www.facebook.com/share/v/hTN9pqVj9B9ce8Us/?mibextid=oFDknk