Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Good News: MP रिंकू की मेहनत रंग लाई, इस तारीख से आदमपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ानें, PM Modi करेंगे उद्घाटन

Spread the love

PM Modi से एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखने का उठायेंगे मुद्दा

पंजाब/जालंधर। 2 मार्च से आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं जिसका उद्घाटन PM Modi करेंगे। लोक सभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू की कड़ी मेहनत आखिरकार सफल होती दिखाई दे रही है सांसद सुशील रिंकू ने खुद सांझा करते हुए बताया कि इससे न सिर्फ जालंधर ब्लकि पूरे दोआबा क्षेत्र के लोगों को एक बड़ा फायदा होगा। इसका उद्घाटन उन्होंने बताया कि स्टार वन कंपनी की तरफ से पहली फ्लाईट शुरू की जाएगी, जिसके बाद यहां से निरंतर फ्लाइटें चलती रहेंगी।

MP सुशील रिंकू, जो PM Modi के समक्ष आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने का मुद्दा उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि ताजा जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी 2 मार्च को देशभर के कई घरेलू एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे जिसमें आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट को सिविल टर्मिनल का निर्माण 125 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है, जिसमें यहां हर तरफ की बढ़िया सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि दोआबा क्षेत्र एनआरआई हब और औद्योगिक नगरी के तौर पर प्रख्यात है, यहां से बड़े शहरों के साथ एयर कनेक्टिविटी काफी मायने रखती है। उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां से फ्लाइट्स बंद पड़ी हुई थी और अब तो नया टर्मिनल भी बनकर तैयार हो चुका है।

हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सांसद रिंकू को बताया था कि आदमपुर से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिए रूट विभिन्न एयरलाइंस को अलॉट हो चुके हैं, जोकि जल्द ही यहां से फ्लाइट्स सर्विस शुरू कर देंगी। सांसद ने आदमपुर एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ लगातार बैठकें कर इसे जल्द शुरू करवाने के काफी प्रयास किये हैं, जिनकी बदौलत यहां फ्लाइट सर्विस फिर से शुरू करने के काम में काफी तेजी आई।

सांसद ने केंद्र सरकार से मांग रखी है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने का फैसला भी जल्द लिया जाए क्योंकि यह करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मसला है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में पहले ही इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित हो चुका है। उल्लेखनीय है कि सुशील रिंकू ने संसद में भी आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने का मुद्दा उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *