Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

SKM का प्रदर्शनः जालंधर में पूर्व मंत्री कालिया की कोठी घेरी, पुलिस ने बेरीकेटिंग कर रोका, कालिया बोले- PM मोदी तक बात पहुंचाएंगे

Spread the love

SKM नेता बोले- 23 फसलों पर एमएसपी चाहिए, पंजाब सरकार भी माफ करें किसानों का कर्ज, रोड सेफ्टी एक्ट में संसोधन हो

किसान यूनियनों ने केंद्र की 5 फसलों पर एमएसपी की बात ठुकराई, आज रणनीति तैयार कर कल दिल्ली कूच करेंगे

जालंधर। एमएमपी सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा SKM के नेताओं ने जालंधर में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया की कोठी के बाहर प्रदर्शन किया। इससे पहले भी SKM ने कालिया की कोठी के बाहर प्रदर्शन किया था। किसानों नेता कश्मीर सिंह जंडियाला और मुकेश चंद्र ने कहा कि किसान यूनियनें 23 फसलों पर एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर केंद्र से लड़ाई लड़ रही है और जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा। पंजाब में टोल प्लाजा फ्री हैं और बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव किया जा रहा है ताकि हमारी मांगों के सरकार तक पहुंचाएं। किसान यूनियनों में चंडीगढ़ में बैठक में केंद्रीय मंत्रियों की ओर से 5 फसलों पर एमएसपी देने की ऑफर को ठुकरा दिया है, आज रणनीति तैयार कर कल किसान दिल्ली कूच करेंगे।

जालंधर में भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया की कोठी का घेराव करने पहुंचे SKM के किसान नेता।

किसानों से बातचीत करने के लिए भाजपा नेता मनोरंजन कालिया बाहर आए और उनकी मांगों को पीएम मोदी के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया। किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार ने भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया उन्हें अभी भी बैंक वालों के मैसेज आ रहे हैं। सरकारें पंजाब में कोई भी रहीं है किसानों का हित कभी नहीं सोचा। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों का जल्द समाधान नहीं निकला तो 3 दिन भाजपा नेता कालिया की कोठी के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *