Breaking Newsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

जिमखाना Club Election: 1998 का इंपीरियल अब कई मायनों में खास, 4095 सदस्य चुनेंगे नया “KING”, 25 को नामांकन, 10 मार्च को वोटिंग

Spread the love

Club के सदस्यों में कारोबारी, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, वकील और आम लोग भी शामिल, दोनों ग्रुप के कैंडिडेट संपर्क अभियान में जुटे

जालंधर। जिमखाना Club में चुनावी की गर्मी सोमवार से अपने चरम पर है और चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से शुरु हो गई है। क्लब के सदस्यों की वोटर लिस्ट 18 फरवरी को क्लब में डिस्प्ले कर दी गई है वोटर अपने सुझाव व एतराज दर्ज कराएंगे। जो अभी फाइनल नहीं हुआ हैं लेकिन, जिमखाना Club के चुनावों में इस बार 4095 वोटर अपनी कमेटी चुनेंगे। कभी जिमखाना क्लब का नाम जिमखाना इंपीरियल क्लब के नाम से जाना जाता था जो 1998 में बना था। इससे पहले 3 जुलाई 1913 को दिल्ली में जिमखाना क्लब की नींव रखी गई थी। जिमखाना क्लब नई सोच के विस्तार का प्लेटफार्म बना और जालंधर की आर्थिक तरक्की को तेजी मिली। क्लब की शुरुआती दिनों में जालंधर के कारोबारी, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर और वकील मेंबर होते थे।

जिमखाना Club की बाहरी तस्वीर।

Club का चुनावी रण तैयार, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग, इसी दिन आएंगे नतीजे

कैंडिडेट्स के नामांकन 25 से आरंभ होंगे। जबकि 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा। शाम 5 बजे तक वोटिंग के बाद गिनती होगी। इसी दिन नतीजे आ जाएंगे। चुनाव लड़ रहे अचीवर्स ग्रुप तथा प्रोग्रेसिव ग्रुप के मेंबर्स संपर्क अभियान चला रहे हैं। 18 फरवरी- वोटिंग लिस्ट फाइनल होने के बाद सबबह 10 बजे क्लब मेंबर्स के लिए डिस्पले की गई थी। 20 फरवरी- वोटिंग लिस्ट पर सुझाव-एतराज देने का आखिरी दिन । 23 फरवरी- शाम 5 बजे तक वोटर लिस्ट के सुझाव व एतराज की सुनवाई करके शाम 6 बजे फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। 25 फरवरी- इलेक्शन की घोषणा का मैसेज क्लब सदस्यों को एसएमएस के जरिये मिलेगा। इसी दिन से नामांकन भरे जाएंगे। ये प्रोसेस 1 मार्च तक चलेगा। 25 से 28 फरवरी- वोटर लिस्ट पर जो अपील-सुझाव चुनाव अधिकारी ने सुने हैं, उनसे वोटर सहमत नहीं है तो अपनी बात क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डीसी विशेष सारंगल के सामने सख सकेगा।

Club में होने वाली गतिविधियों का शेड्यूल यहां जानें…

जिमखाना Club में 29 फरवरी को डीसी विशेष सारंगल रखी गई अपीलों पर शाम 5 बजे तक सुनवाई पूरी करेंगे। 2 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 4 मार्च को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन। दोपहर 3 बजे तक का समय रहेगा। शाम 4 बजे फाइनल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी। 5 मार्च को सभी प्रत्याशी क्लब के सदस्यों के रूबरू होंगे। 9 मार्च को सुबह 8 बजे से प्रचार मुहिम खत्म हो जाएगी। 10 मार्च को सुबह 8 बजे से बैलेट वोटिंग। शाम 5 बजे तक होगी। देर शाम नतीजे आने शुरू होंगे। वोटिंग क्लब के परिसर में होगी, यहीं पर नतीजा जारी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *