BIG NEWS: Canadian Govt. ने भारतीय Student’s को दिए दो बड़े झटके, पंजाबियों पर ज्यादा असर
अब इतने ही Student’s अगले दो सालों में जा सकेंगे कनाडा, छात्रों की टेंशन बढ़ी
पंजाब हॉटमेल, ओटावा/नई दिल्ली। कनाडा की ट्रूडो सरकार के दो फैसलों से भारतीय Student’s को बड़ा झटका लगा है जो इस वर्ष स्टजी के लिए जाने वाले हैं। कनाडा सरकार ने अगले दो वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय वीजा में कटौती और वीजा जारी करने की टाइिमंग तय करने की घोषणा की है। इसके साथ ही गवर्नमेंट ने ऐलान किया कि प्राइवेट कॉलेजों से ग्रेजुएशन करने वालों को भी वर्क परमिट नहीं मिलेगा। इसे जस्टिन ट्रूडो सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है। बता दें कि इस बात की घोषणा कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर द्वारा की गई है।
बढेंगी स्टूडेंट्स की मुश्किलें, पढ़ाई पर भी पढ़ेगा असर
कनाडा गवर्नमेंट का यह फैसला लेने से पंजाब के स्टूडेंट्स को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि पंजाब के लोगों की पहली पसंद कनाडा बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर स्टूडेंट्स कनाडा जाकर स्टडी करना चाहते है युवा कनाडा के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं। सरकार के इस फैसले से छात्रों की टेंशन बढ़ने के साथ पढ़ाई पर भी असर पढ़ेगा। https://punjabhotmail.com/
कनाडा में Student’s बढ़ने से बढ़ा आवास संकट
एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा ने घोषणा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी परमिट के लिए स्वीकृत आवेदनों की संख्या पर प्रवेश सीमा लगाएगा, जिसके परिणामस्वरूप 2023 की तुलना में इस वर्ष संख्या में 35 प्रतिशत की कमी आएगी। बता दे कि कनाडा में इस समय आवास संकट बढ़ हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि आने वाले हफ्तों में चिकित्सा और कानून जैसे पेशेवर कार्यक्रमों के साथ-साथ मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों के जीवनसाथियों के लिए ओपन वर्क परमिट उपलब्ध होंगे। https://www.canada.ca/en.html