Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Big Breaking: अंगीठी का जहरीला धुआं बना काल, जालंधर के इस इलाके में पिता-पुत्र की मौत

Spread the love

चचेरे भाई की हालत नाजुक, सुबह जगाने पहुंचे पड़ोसी के उड़े होश, रात को अंगीठी जलाकर एक साथ सोए थे तीनों

जालंधर। महानगर के कैंट में मोहल्ला नंबर-20 से सटे धक्का कॉलोनी में अंगीठी जलाकर सोए पिता- पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक रिश्तेदार की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों लोग रात को अंगीठी जलाकर सो रहे थे। जिससे लग रहा हैं कि जहरीले धुएं चढ़ने के कारण बाप-बेटे की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जिससे मौत की सही वजह पता चल सकेगी। मृतकों की पहचान राम बलि मोची (50) और नवीन कुमार (24) के रूप में हुई है।

मृतक रामबली मोची की फाइल फोटो।

चचेरे भाई राजेश कुमार को इलाज के लिए पिम्स अस्पताल में लिए भर्ती करवाया गया है। हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक हादसे के बारे में सबसे पहले पड़ोसी को पता चला जब वह सुबह उनके घर गया। बार-बार आवाज देने के बाद भी जब तीनों नहीं उठे तो पड़ोसी के होश उड़ गए। तीनों राज मिस्त्री के यहां काम करते थे। तीनों के काम पर जाने का समय आया तो वह उठे नहीं। इससे पहले पड़ोसी ने तीनों को पानी भरने के लिए बुलाया था। मगर कोई जवाब नहीं मिला। किसी तरह दरवाजा खोल कर वह अंदर गया तो तीनों बेसुध हालत में पड़े हुए थे।

मृतक नवीन कुमार की फाइल फोटो।

राजेश के भाई ने पुलिस को बताया कि तीनों एक ही कमरे में एक अंगीठी में आग लगाकर सोए हुए थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजेश को इलाज के लिए पिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना जालंधर कैंट की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से अंगीठी सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *