BJP PunjabBreaking NewsChandigarhCityDelhiFeaturedGovernmentIndiaJalandharPositive NewsReligiousजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

श्री गुरु रविदास जी का 649वां गुरुपर्व: जयकारों के साथ श्रद्धालुओं को लेकर ऐतिहासिक तीर्थ यात्रा जालंधर से बनारस रवाना, शोभायात्रा पर प्रशासन ने की छुट्टी की घोषणा

Spread the love

संत निरंजन दास जी ने दिया संगत को आशीर्वाद, बड़े नेताओं ने भरी हाजिरी; एक को PM आगमन को लेकर BJP ने की बैठक

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। जालंधर में श्री गुरु रविदास जी महाराज के 649वें गुरुपर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने की तैयारियों के तहत डेरा सचखंड बल्लां के गद्दी नशीन संत निरंजन दास जी महाराज की अगुवाई में श्रद्धालुओं का विशाल जत्था जालंधर रेलवे स्टेशन से बनारस (वाराणसी) के लिए रवाना हुआ।

इस अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आया और संगतों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रस्थान से पूर्व संत निरंजन दास जी महाराज ने संगतों को आशीर्वाद देते हुए गुरु रविदास जी की शिक्षाओं—समानता, भाईचारा और मानवता—पर चलने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी द्वारा दिखाया गया मार्ग ही समाज में आपसी सद्भाव और एकता को मजबूत कर सकता है।

इस पावन अवसर पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, जालंधर के मेयर वनीत धीर, होशियारपुर से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, जालंधर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व विधायक केडी भंडारी, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी नेताओं ने संत निरंजन दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया और संगतों को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दीं, साथ ही गुरु रविदास जी के जीवन और उपदेशों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

रेलवे स्टेशन पर संगतों ने “जो बोले सो निहाल” और गुरु रविदास जी महाराज के जयकारों के साथ श्रद्धा और उत्साहपूर्वक यात्रा की शुरुआत की। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से भी विशेष प्रबंध किए गए थे।

गौरतलब है कि हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु रविदास जी के गुरुपर्व के अवसर पर बनारस जाकर शीश नवाते हैं, और यह परंपरा वर्षों से श्रद्धा व भक्ति के साथ निभाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को गुरु रविदास महाराज के गुरुपर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 1 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक होंगे, जिससे गुरुपर्व का महत्व और भी बढ़ गया है।

शोभायात्रा के चलते जालंधर में 31 जनवरी को स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

जालंधर, 29 जनवरी। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 31 जनवरी 2026 को जिला जालंधर में निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है।

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों की धार्मिक भावनाओं तथा विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला जालंधर की सीमा में आने वाले सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में 31 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है।

प्रशासन द्वारा जारी आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों या कॉलेजों में बोर्ड या यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, उन संबंधित कक्षाओं पर यह छुट्टी लागू नहीं होगी और परीक्षाएं तय कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएंगी।

यह फैसला शोभायात्रा के दौरान संभावित भीड़, यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

ज़िला भाजपा कोर कमेटी जालंधर ने डेरा सचखंड बल्ला के संत निरंजन दास महाराज का लिया आशीर्वाद, प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन को लेकर भाजपा कोर कमेटी ने की बैठक

जालंधर। भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर शहरी कोर कमेटी की पूरी लीडरशिप श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाने के लिए संगत का जत्था लेकर श्री गुरु रविदास धाम काशी (वाराणसी) के लिए बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन में महाराज जी के दर्शनों के लिये जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंची।

इस अवसर पर सभी ने डेरा सचखंड बल्ला के संत श्री निरंजन दास महाराज से आशीर्वाद लिया।श्रद्धा और आस्था में डुबकी लगाती संगत हर साल यहाँ से ट्रेन के द्वारा दर्शन के लिए रवाना होती है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मेले जैसा नजारा दिखा। संगत पर फूलों की वर्षा भी की गई।

इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में मोदी जी के आगमन कार्यक्रम की स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक हुई।

इस मौके कार्यक्रम इंचार्ज प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर जी ने सभी कोर कमेटी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन की विस्तारपूर्वक चर्चा की और विचार विमर्श किया।

इस मौके सभी ने संत श्री निरंजन दास महाराज जी को पद्म श्री सम्मान देने पर मोदी सरकार का धन्यवाद किया है।उन्होंने कहा कि यह पूरे पंजाब और हम सभी के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आगमन को लेकर सभी में भारी उत्साह है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला,पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया,पूर्व सीपीसी केडी भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाघा,

पूर्व एमएलए शीतल अंगुराल,जगबीर बराड़,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और राजेश कपूर इत्यादि उपस्थित थे।

#JalandharNews #GuruRavidasJi #PrakashParv #ShobhaYatra #SchoolHoliday #CollegeHoliday #DCJalandhar #31JanuaryHoliday #PunjabNews

#GuruRavidasJi#RavidasGurpurab#JalandharNews#BanarasYatra#DeraSachkhandBallan#SantNiranjanDasJi#RavidasJayanti#SpecialTrain#BhaktiYatra#SamtaAurBhaichara#PunjabNews#JaiGuruRavidas#ShobhaYatra#PMModi#RavidasGurpurab2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *