Breaking NewsChandigarhCityDelhiFeaturedGovernmentHealthIndiaJalandharMohaliPoliticsPunjab Governmentअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानासाहिबजादा अजीत सिंह नगरस्वास्थ्य समाचारहोशियारपुर

सेहत क्रांति का ऐतिहासिक आगाज़: पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा 10 लाख तक मुफ्त इलाज

Spread the love

मोहाली से बड़ी घोषणा, इस करवाएं रजिस्ट्रेशन; मिलेगा लाभ

#Punjab #MukhyamantriSehatBimaYojana #HealthRevolution #FreeTreatment #10LakhFreeTreatment #BhagwantMann #ArvindKejriwal #PunjabNews #HealthcareForAll #BreakingNews #SehatKranti

पंजाब हॉटमेल, मोहाली/चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की औपचारिक शुरुआत कर दी है।

मोहाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस ऐतिहासिक योजना को पंजाब की जनता को समर्पित किया।

इस योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को सालाना ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जिससे करीब 65 लाख परिवारों यानी लगभग 3 करोड़ पंजाबियों को सीधा फायदा पहुंचेगा।

न आय सीमा, न उम्र की शर्त

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न कोई इनकम लिमिट है और न ही उम्र की कोई पाबंदी। सिर्फ पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होना जरूरी है। एक ही हेल्थ कार्ड से पूरा परिवार इस स्कीम का लाभ उठा सकेगा। सरकारी के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा।

केजरीवाल का दावा: अब बीमारी से कोई नहीं मरेगा

योजना लॉन्च के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन है। अब कोई भी पंजाबी बीमारी के कारण नहीं मरेगा। यह स्कीम सभी के लिए है—अमीर हो या गरीब, किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

सीएम मान बोले: अब नीला-हरा कार्ड नहींमुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले की सरकारों ने ऐसी योजनाएं बनाईं, जिनमें शर्तों की भरमार थी। अब ऐसा नहीं होगा।

सेहत बीमा योजना में दिल, किडनी, कैंसर, कीमोथेरेपी, डिलीवरी, सर्जरी और बुजुर्गों के ऑपरेशन तक सब शामिल है। अब किसी को इलाज के डर से अपनी जमीन या घर नहीं बेचना पड़ेगा।

अस्पतालों को 15 दिन में भुगतान, 900 अस्पताल शामिलसरकार के मुताबिक, अब तक 900 से अधिक अस्पताल इस योजना में इम्पैनल हो चुके हैं। अस्पतालों को इलाज का भुगतान 15 दिनों के भीतर किया जाएगा।

इसके लिए करीब 9000 एनरोलमेंट सेंटर बनाए गए हैं, जहां हेल्थ कार्ड बनवाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *