Breaking NewsChandigarhCityCrimeJalandharPunjab Policeअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

शर्मशार करने वाली घटना: 10 साल की मासूम जिसे अंकल कहती थी, उसी ने किया Rape; गिरफ्तार

Spread the love

छत पर खेलने गई बच्ची को पहले पीटा, फिर कमरे में ले गया आरोपी

#Jalandhar #PunjabCrime #BreakingNews #CrimeAgainstChild #POCSOAct #ChildAbuse #RapeCase #PoliceAction #JusticeForChild #LawAndOrder #PunjabNews #SeriousCrime #SafetyFirst #CrimeNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। थाना-1 के अंतर्गत आने वाले एक इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 10 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने दुष्कर्म कर दिया। बच्ची उसे अंकल कहकर बुलाती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना 19 जनवरी की है। पीड़ित बच्ची तीसरी मंजिल पर स्थित छत पर खेलने गई थी। इसी दौरान पहली मंजिल पर रहने वाला आरोपी युवक छत पर पहुंचा। उसने पहले मासूम को डराया-धमकाया।

जब बच्ची ने डर कर रोना शुरू किया और विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। फिर वह उसे उठाकर फ्लैट के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिजन ढूंढने निकले तो खून से लथपथ हालत में मिली

काफी देर तक बच्ची नीचे नहीं आई और फिर खून से लथपथ और बदहवास हालत में मिली। बच्ची की आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत थाना-1 की पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मासूम का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

आईओ एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि जिस फ्लैट में घिनौनी वारदात हुई है, वहां कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जे किए हुए हैं। आरोपी भी वहीं रह रहा था।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उन फ्लैट्स में रह रहे अन्य संदिग्ध लोगों का रिकॉर्ड क्या है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी डर और रोष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *