AdministrationBreaking NewsChandigarhCityCourtEntertainment deskFeaturedHealthIndiaJalandharPunjab HotmailPunjab Policeपंजाबराज्य समाचार

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों पर बड़ा विवाद: चंडीगढ़ के कार शोरूम में अफीम लाने का आरोप, FIR दर्ज करने की मांग

Spread the love

#PremDhillon #PunjabiSinger #ChandigarhNews #DefenderShowroom #ViralVideo #FIRDemand #DrugAllegation #PunjabNews #BreakingNews #EntertainmentNews #HighCourt

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर प्रेम ढिल्लों एक गंभीर विवाद में घिर गए हैं। ओल्ड स्कूल और कॉपीराइट जैसे सुपरहिट गानों से पहचान बनाने वाले प्रेम ढिल्लों हाल ही में चंडीगढ़ के डिफेंडर कार शोरूम पहुंचे थे।

इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खुद सिंगर ने अपने अकाउंट से शेयर किया था।

वायरल वीडियो में प्रेम ढिल्लों शोरूम में कार की जानकारी लेते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ कई साथी भी मौजूद हैं। वीडियो में एक समय ऐसा आता है जब सिंगर सोफे पर बैठे दिखाई देते हैं और उनके हाथ में एक पैकेट नजर आता है, जिसमें काले रंग की वस्तु भरी हुई दिखाई देती है।

इसी पैकेट को लेकर एक एडवोकेट ने दावा किया है कि वह अफीम है और सिंगर इसे खुलेआम प्रमोट कर रहे हैं। इस आरोप के बाद एडवोकेट ने चंडीगढ़ के डीजीपी को लिखित शिकायत सौंपते हुए प्रेम ढिल्लों के खिलाफ अफीम को बढ़ावा देने के आरोप में FIR दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर डीजीपी से बातचीत भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एडवोकेट ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

फिलहाल इस पूरे मामले पर सिंगर प्रेम ढिल्लों की ओर से कोई आधिकारिक बयान या सफाई सामने नहीं आई है। ऐसे में यह मामला सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *