मेरठ से जम्मू गौ-तस्करी का बड़ा खुलासा: पठानकोट चौक पर ट्रक पकड़ा, ड्राइवर पुलिस हिरासत में… देखें
#Jalandhar #CowSmuggling #GauRaksha #PunjabNews #PathankotChowk #AnimalCruelty #PoliceAction #BreakingNews #CowProtection #UPtoJammu
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर में गौ-तस्करी के एक गंभीर मामले ने हड़कंप मचा दिया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को जालंधर के व्यस्त पठानकोट चौक के पास घेराबंदी कर रोक लिया।

ट्रक को बीच सड़क रोके जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।
जांच के दौरान सामने आया कि ट्रक में गायों को बेहद अमानवीय और क्रूर तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। ऊपर से नीले रंग का तिरपाल डालकर उन्हें इस तरह छिपाया गया था कि बाहर से यह एक सामान्य मालवाहक वाहन प्रतीत हो।

तिरपाल हटाते ही अंदर का मंजर देख हर कोई सन्न रह गया, जहां बेजुबान जानवर बुरी हालत में बंधे हुए पाए गए।
सूचना मिलते ही जालंधर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पशुओं के परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

प्रारंभिक तौर पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदू संगठनों ने इस घटना को संगठित तस्करी का हिस्सा बताते हुए पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
