BiharBJP PunjabBreaking NewsChandigarhCityDelhiFeaturedGovernmentIndiaPoliticsदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणा

भाजपा अध्यक्ष की ताजपोशी: PM मोदी बोले- “मैं कार्यकर्ता हूं और नितिन नवीन मेरे बॉस”, कांग्रेस को घेरा!

Spread the love

#BJP #NitinNaveen #BJPNationalPresident #PMModi #BJPHeadquarters #IndianPolitics #BreakingNews #JP_Nadda #RajnathSingh #BJP4IND #PunjabPolitics

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा की गई। बिहार के नितिन नवीन निर्विरोध रूप से भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलदस्ता भेंट कर बैठकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मैं कार्यकर्ता हूं और नितिन नवीन मेरे बॉस हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा में पद से ज्यादा संगठन और संस्कार का महत्व है। भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है, जहां ‘मेंबरशिप’ से ज्यादा ‘रिलेशनशिप’ को महत्व दिया जाता है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश शायद भूल गया होगा कि वर्ष 1984 में कांग्रेस को 400 से अधिक सीटें मिली थीं और लगभग 50 प्रतिशत वोट शेयर था, लेकिन आज वही कांग्रेस 100 सीटों के लिए तरस रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पतन की कभी आत्ममंथन नहीं करती, क्योंकि यदि ऐसा किया गया तो उसी परिवार पर सवाल उठेंगे जिसने पार्टी पर कब्जा कर रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं बल्कि प्रक्रिया से चलती है। “हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं बदलते। नेतृत्व बदलता है, दिशा नहीं बदलती। पदभार एक व्यवस्था है, लेकिन कार्यभार जीवनभर की जिम्मेदारी होता है।”

भाजपा अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ ही पार्टी ने एक बार फिर संगठनात्मक अनुशासन, संस्कार और निरंतरता का संदेश देश को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *