Breaking NewsChandigarhCityCrimePunjab Policeअपराध समाचारपंजाबबठिंडाराज्य समाचार

बठिंडा में दर्दनाक सड़क हादसा और पुलिस एनकाउंटर: 5 की मौत; फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराई, महिला समेत पांच लोगों की गई जान

Spread the love

#Bathinda #RoadAccident #FortunerCrash #FiveKilled #PunjabNews #PoliceEncounter #GangsterGursevak #ExtortionCase #CrimeNews #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, बठिंडा। जिले के गांव गुरथाड़ी के पास मैन रोड पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बठिंडा से डबवाली की ओर जा रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार एक महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

कटार सिंह वाला के पास पुलिस एनकाउंटर, फिरौती मांगने वाला गैंगस्टर घायल

इसी बीच बठिंडा जिले के गांव कटार सिंह वाला के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर गुरसेवक सिंह को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी की टांग में गोली मारकर उसे काबू किया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

व्यापारी से ₹1 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप

एसएसपी ज्योति यादव ने बताया कि आरोपी गुरसेवक सिंह ने जिले के एक व्यापारी को फोन कॉल के जरिए ₹1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। जिले में अलर्ट, पुलिस जांच तेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *