अकाल तख्त साहिब में पेश हुए पंजाब CM भगवंत मान, बोले– तख्त को चैलेंज करने की न हिम्मत, न औकात
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज (15 जनवरी) श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। करीब 40 मिनट तक चली पेशी के बाद सीएम मान ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी अकाल तख्त साहिब को चुनौती नहीं दी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और एक गलत नैरेटिव बनाया गया है।

सीएम मान ने बताया कि उन्होंने जत्थेदार को अपना पूरा स्पष्टीकरण दिया है और कहा कि वायरल हो रही आपत्तिजनक वीडियो फर्जी है, जिसकी कहीं भी निष्पक्ष जांच करवाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब के समक्ष अपनी बात रखने से उन्हें संतोष और सुकून मिला है। अब तख्त की ओर से जो भी निर्देश या फैसला आएगा, उसकी जानकारी उन्हें दी जाएगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री नंगे पांव श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे, माथा टेका और आवश्यक दस्तावेजों से भरे दो बैग लेकर अकाल तख्त सचिवालय पहुंचे।
वहीं जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने इस मामले को लेकर दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की घोषणा की है।
#AkalTakhtSahib #BhagwantMann #PunjabCM #AmritsarNews #SikhAffairs #Clarification #ViralVideo #PunjabPolitics #PunjabNews
