Breaking NewsChandigarhCityCrimePunjab Policeअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचारहोशियारपुर

नशे की हैवानियत: चिट्टे के लिए युवती ने बुजुर्ग को जाल में फंसाया, नंगा कर बनाया वीडियो, लूटकर खरीदा नशा

Spread the love

होशियारपुर में शर्मनाक वारदात, ‘अंकल’ कहकर बनाया शिकार, ATM से निकलवाए 25 हजार

#Hoshiarpur #PunjabNews #DrugMenace #Chitta #CrimeNews #SeniorCitizen #NashaMukhtPunjab #PoliceAction #ATMRobbery #ShamefulCrime

पंजाब हॉटमेल, होशियारपुर। पंजाब में नशे की काली सच्चाई को उजागर करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। चिट्टा खरीदने के लिए एक नशेड़ी युवती ने मीठी बातों में फंसाकर एक बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा लिया।

बहाने से घर ले जाकर बुजुर्ग को नंगा किया गया, अश्लील वीडियो बनाया गया और फिर मारपीट कर ATM से पैसे निकलवाए गए। यह घटना 11 जनवरी की है, जिसका खुलासा बुजुर्ग द्वारा पुलिस में शिकायत देने के बाद हुआ।

ऑटो चलाने वाले बुजुर्ग को बनाया निशाना

पीड़ित मंगल सिंह निवासी गांव मलिकपुर बोदला ने बताया कि वह शाम करीब 5 बजे होशियारपुर बस स्टैंड की मछली मार्केट के पास खड़ा था। तभी 20–25 साल की एक युवती उसके पास आई और गांव लोधी चक्क चलने के लिए 500 रुपए तय किए। भरोसा कर बुजुर्ग उसे ऑटो में बैठाकर ले गया।

घर के अंदर ले जाकर उतारे कपड़े, बनाया वीडियो

लोधी चक्क पहुंचकर युवती ने अटैची लाने के बहाने बुजुर्ग को घर के अंदर बुलाया। जैसे ही वह अंदर गया, वहां पहले से मौजूद दो युवक आ गए। तीनों ने मिलकर बुजुर्ग के कपड़े उतरवाए, चांदी की चेन, पर्स और ATM कार्ड छीन लिया और अश्लील वीडियो बना लिया।

मारपीट कर ATM से निकलवाए पैसे

आरोपियों ने बुजुर्ग को ऑटो में बिठाकर हस्सी पिंड के ATM तक घुमाया। गलत पिन बताने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। डर के मारे बुजुर्ग ने सही पिन बताया।

बाद में उसे धमकाकर बैंक से 25 हजार रुपए निकलवाए गए। इसी रकम से युवती ने चिट्टा या अन्य नशा खरीदा और आरोपी फरार हो गए।

3 घंटे तक बनाया बंधक, नकदी और चेन भी लूटी

बुजुर्ग को करीब 3 घंटे तक ऑटो में इधर-उधर घुमाया गया। आरोपियों ने उसके पर्स में रखे 5 हजार रुपए, ऑटो में रखी नकदी और करीब 15 हजार रुपए की चांदी की चेन भी लूट ली। रात करीब 8 बजे उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया।

नशे का गढ़ बना हस्सी पिंड, MLA के घर से महज 1 किमी दूर

स्थानीय लोगों का कहना है कि हस्सी पिंड नशे का गढ़ बन चुका है, जहां सरेआम चिट्टा बिकता है। हैरानी की बात यह है कि यह इलाका एक विधायक के निवास से मात्र 1 किलोमीटर दूर है।

पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन तस्कर फिर सक्रिय हो जाते हैं।

पुलिस का बयान: आरोपियों की तलाश जारीथाना टांडा के SHO गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि पीड़ित मंगल सिंह के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

आरोपियों के हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई है और इलाके के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *