Breaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedGovernmentJalandharPunjab PoliceSAD Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

नशा बना नासूर: जालंधर वेस्ट के भार्गवों कैंप में 25 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप!

Spread the love

#JalandharWest #BhargavCamp #DrugOverdose #Chitta #DrugFreePunjab #YouthDeath #WarAgainstDrugs #JusticeForMithun #PunjabNews #BigBreakingNews

मां का बेटा और पत्नी का सुहाग नशे ने छीना, सात माह की गर्भवती पत्नी का रो-रो बुरा हाल… लोहड़ी की खुशियां चिता की आग के साथ जली

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर वेस्ट के भार्गवों कैंप इलाके में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। मृतक की पहचान मिथुन के रूप में हुई है।

परिजनों ने उसकी मौत का कारण चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज बताया है। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए परिजनों ने थाना भार्गवों कैंप पहुंचकर नशे के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया।

परिजनों के मुताबिक मिथुन घर से बाहर गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मातम पसरा हुआ है।परिवार ने बताया कि मिथुन पहले भी नशे की गिरफ्त में आ चुका था और उसका इलाज चल रहा था।

उसे नशे से दूर रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन इलाके में नशे की खुलेआम उपलब्धता उसकी जान ले बैठी।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया कि भार्गवों कैंप क्षेत्र में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से नशा तस्करों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते सख्ती दिखाई जाती, तो आज उनका बेटा जिंदा होता।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

घर में मातम पसरा है, मां बेसुध है और गर्भवती पत्नी बार-बार एक ही सवाल कर रही है—अब उसके बच्चे का सहारा कौन बनेगा? पत्नी सात माह की गर्भवती हैं और रो-रो बुरा हाल है।

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नशे के खिलाफ दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि नशे ने एक बार फिर एक घर का उजाला छीन लिया है, जो बेहद दुखद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *