AdministrationBreaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedGovernmentPunjab Policeअपराध समाचारपंजाबपटियालाराज्य समाचारलुधियाना

पंजाब में गैंगस्टरों पर पुलिस का प्रहार: लुधियाना–पटियाला में मुठभेड़ों के बाद 5 शूटर गिरफ्तार, कई घायल

Spread the love

#PunjabPolice #Encounter #GangsterAction #LudhianaNews #PatialaNews #RohitGodaraGang #GoldyDhillonGang #CrimeControl #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, लुधियाना / पटियाला/चंडीगढ़।पंजाब पुलिस ने अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लुधियाना और पटियाला में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद कुख्यात गैंगस्टरों से जुड़े कुल 5 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से प्रदेश में बड़ी वारदातों की साजिश को नाकाम कर दिया गया।

लुधियाना: रोहित गोदारा गैंग के 3 बदमाश दबोचे

लुधियाना के हैबोवाल इलाके में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के शटर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई एफआईआर नंबर 05 (दिनांक 06 जनवरी 2026) के तहत दर्ज मामले में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन नकाबपोश बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं।

इसके बाद पुलिस ने लाडियां–जस्सियां रोड पर नाका लगाया। सरकारी स्कूल जस्सियां के पास बदमाशों ने नाका तोड़ने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में सुमित कुमार और संजू घायल हो गए, जबकि तीसरे आरोपी सुमित उर्फ आल्ट्रोन उर्फ टुंडा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के पास से दो .32 बोर पिस्टल, मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और बिना नंबर की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पटियाला: गोल्डी ढिल्लों गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

वहीं पटियाला में पुलिस ने गोल्डी ढिल्लों गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस वाहन की विंडशील्ड पर जा लगी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी राजेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि आरोपी देवेंद्र और अनुज (निवासी रोपड़) गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर जबरन वसूली और फायरिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।

इनके पास से इटली मेड दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस ने दोनों मामलों में आगे की जांच तेज कर दी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *