AmritsarBreaking NewsChandigarhCityCrimeGovernmentJalandharPoliticsPunjab GovernmentPunjab Policeअमृतसरजालंधरपंजाबराज्य समाचार

AAP सरपंच हत्याकांड में बड़ा अपडेट: 7 आरोपी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से पकड़े गए शूटर… DGP ने दी जानकारी; पढ़ें

Spread the love

#AAPSarpanch #AmritsarMurder #PunjabPoliceAction #GangsterNetwork #DGPStatement #BreakingNews #LawAndOrder #PunjabBreaking

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है।

सोमवार को डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस हत्याकांड में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारियां छत्तीसगढ़ के रायपुर, मोहाली और तरनतारन से हुई हैं।

डीजीपी के अनुसार, रायपुर से गिरफ्तार सुखराज सिंह (निवासी तरनतारन) और कर्मजीत सिंह (निवासी गुरदासपुर) ही वे शूटर हैं, जिन्होंने सरपंच को गोलियां मारी थीं।

इनके अलावा जोबनजीत सिंह को पहले ही काबू किया जा चुका था, जबकि सोमवार सुबह कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरदीप सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि रायपुर से पकड़े गए दोनों शूटरों को स्थानीय अदालत में पेश कर 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है और उन्हें हवाई मार्ग से पंजाब लाया जा रहा है।

जांच में खुलासा हुआ है कि इस हत्या की साजिश विदेश में बैठे हैंडलर ने रची थी और गैंगस्टर प्रभ दासुवाल को इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया गया है। सरपंच के साथ पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

डीजीपी गौरव यादव ने सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी पंजाब में कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, पंजाब पुलिस उसे देश या विदेश में कहीं भी छिपने नहीं देगी।

गौरतलब है कि 4 जनवरी को तरनतारन निवासी सरपंच जरमल सिंह की अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने के दौरान दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वारदात के बाद दोनों शूटर छत्तीसगढ़ फरार हो गए थे और रायपुर में रिश्तेदारों के घर छिपे हुए थे, जहां से उन्हें संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *