फगवाड़ा में दिनदहाड़े गोलियों की गूंज: मशहूर स्वीट शॉप पर 7 राउंड फायरिंग, शहर में दहशत; रंगदारी की आशंका!
#PhagwaraFiring #Kapurthala #PunjabBreaking #SweetShopAttack #PunjabCrime #ExtortionAngle #LawAndOrder #PunjabPolice
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/कपूरथला। पंजाब के कपूरथला जिले के सब-डिवीजन फगवाड़ा में आज सुबह एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया।

होशियारपुर रोड पर स्थित मशहूर ‘सुधीर स्वीट शॉप’ को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ 7 राउंड फायरिंग कर दी। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलियों की आवाज से आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि इस वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुकान के शीशे चकनाचूर हो गए और इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 7 खाली कारतूस बरामद किए। कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हर एंगल पर काम किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इस फायरिंग के पीछे रंगदारी (एक्सटॉर्शन) का एंगल हो सकता है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
आरोपियों की पहचान और मूवमेंट का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
