Breaking NewsChandigarhCityCrimeGovernmentJalandharPunjab Policeजालंधरपंजाबफगवाड़ाराज्य समाचार

जालंधर में सरकारी चौकीदार का अपहरण: चहेडू पुल पर ले जाकर पिटाई से मचा हड़कंप; अधमरा कर छोड़ा

Spread the love

#JalandharNews #DCOffice #ChowkidarKidnapped #BrutalAttack #ChehruPul #PunjabCrime #GovernmentEmployee #LawAndOrder #JusticeDemanded

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर से एक बेहद चौंकाने वाली और गंभीर वारदात सामने आई है। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय स्थित एसडीएम दफ्तर जालंधर-1 में तैनात चौकीदार आनंद किशोर को दो युवकों ने धोखे से अगवा कर लिया।

आरोपियों ने उसके बेटे के एक्सीडेंट का बहाना बनाकर उसे साथ चलने को मजबूर किया और फिर चहेडू पुल के पास ले जाकर बेरहमी से पीटा।

हमलावर आनंद किशोर को अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। यूनियन प्रधान अमरजीत सिंह के मुताबिक आनंद किशोर पूरी रात वहीं बेहोशी की हालत में पड़ा रहा।

सुबह एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी, जिसने परिवार को सूचना दी। परिजन उसे तुरंत जालंधर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से घटना फगवाड़ा क्षेत्र में होने के चलते उसे फगवाड़ा सिविल अस्पताल रेफर किया गया।

इस घटना ने सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *