AdministrationBreaking NewsChandigarhCityCrimeGovernmentHealthJalandharPunjab GovernmentPunjab Policeअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचारस्वास्थ्य समाचार

जालंधर का चर्चित किडनी कांड: हाई-प्रोफाइल केस में सुनवाई टली, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल; SIT जांच कह गिरफ्तारी रोकी!

Spread the love

#JalandharKidneyScam #HighProfileCase #SarvodayaHospital #CourtHearing #PunjabPolice #DoctorsCase #CrimeNews #JalandharNews #PunjabCrime

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर में चर्चित किडनी कांड से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले STATE OF PUNJAB VS JUNAID AHMED KHAN आदि की 9 जनवरी को माननीय जज राम पाल की अदालत में सुनवाई हुई।

इस दौरान सर्वोदय अस्पताल के डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. संजय मित्तल कोर्ट में पेश हुए, लेकिन उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की निष्क्रियता एक बार फिर सवालों के घेरे में रही।

सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से वकीलों ने दलीलें रखीं, जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी तय कर दी। इसी बीच एफआईआर के आधार पर पुलिस कार्रवाई की चर्चा तेज रही, मगर नायब कोर्ट सतपाल ने शुरुआत में ऐसे किसी स्पष्ट निर्देश से अनभिज्ञता जताई।

बाद में अहलमद से पुष्टि होने पर सामने आया कि कोर्ट की ओर से निर्देश दिए गए थे। नायब कोर्ट के अनुसार अगली तारीख की जानकारी संबंधित पुलिस थाने को भेज दी गई है।

वहीं पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है, इसलिए फिलहाल गिरफ्तारी संभव नहीं। अब सभी की नजरें 15 जनवरी की अगली सुनवाई पर टिकी हैं कि क्या तब कोई ठोस पुलिस एक्शन होगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस ने डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. संजय मित्तल के खिलाफ अपने पार्टनर डॉक्टरों से करोड़ों की धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेर कर सर्वोदय अस्पताल को घाटे में दिखाने जैसे गंभीर आरोपों में केस नंबर 233 दर्ज किया है।

इस केस में नोएडा के एक सीए संदीप समेत कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *