AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityFeaturedGovernmentHealthJalandharMohaliPunjab Governmentजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बस स्टैंड के पास ढाबों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

Spread the love

#JalandharBreakingNews #FoodSafetyDrive #HealthDepartmentAction #RajuDhaba #FoodQuality #BusStandJalandhar #PublicHealthAlert #PunjabNews #FoodInspection

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर में आम लोगों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए फूड सेफ्टी विभाग ने शुक्रवार को बस स्टैंड के नजदीक स्थित राजू के ढाबे सहित कई अन्य फूड दुकानों पर अचानक छापेमारी की।

इस दौरान विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे, जिससे पूरे इलाके के फूड कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई।

मामले की जानकारी देते हुए सेहत विभाग के अधिकारी डॉ. सुरिंदर सिंह ने बताया कि विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बस स्टैंड के आसपास कुछ दुकानों पर घटिया क्वालिटी का भोजन बेचा जा रहा है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज राजू के ढाबे पर दबिश दी गई और वहां से फूड सैंपल एकत्र किए गए हैं। सभी सैंपल जांच के लिए खरड़ लैब भेजे जा रहे हैं।

रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी तरह की कमी पाई जाती है तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि मौके पर ढाबा संचालक के फूड लाइसेंस की भी जांच की गई, जो वैध पाया गया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद बस स्टैंड क्षेत्र में अन्य ढाबा व होटल संचालकों में भी हड़कंप देखने को मिला।

दूसरी ओर, ढाबा मालिक राजू ने कहा कि सेहत विभाग की टीम आज उनके ढाबे पर पहुंची थी और सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वह हमेशा ग्राहकों को साफ-सुथरा और गुणवत्तापूर्ण खाना ही परोसते हैं तथा उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज और फूड लाइसेंस मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *