BJP PunjabBreaking NewsChandigarhCityDelhiFeaturedIndiaJalandharPoliticsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

जालंधर भाजपा में जबरदस्त घमासान: प्रधान से हाथापाई करने पर उतारू नेता जी की हुई पिटाई, पूर्व विधायक ने जमकर…! एरिया में गतिविधि की बात चल रही थी; पढ़ें

Spread the love

#JalandharNews #BJPClash #BJPInternalPolitics #PoliticalTension #PunjabPolitics #BJPLeaders #PartyDiscipline #SunilJakharRally #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में भाजपा की अंदरूनी राजनीति उस समय पूरी तरह उजागर हो गई, जब एक भाजपा नेता अपने ही इलाके में दूसरे नेता की बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों से इस कदर परेशान हो गया कि उसने सीधे भाजपा जिला प्रधान को गालियां निकालनी शुरू कर दीं।

बात यहीं नहीं थमी, गुस्से में बेकाबू हुए नेता ने जिला प्रधान के साथ हाथापाई करने की भी कोशिश की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब मामले को शांत कराने के लिए एक पूर्व विधायक बीच-बचाव में कूद पड़े। लेकिन विवाद थमने के बजाय उल्टा बढ़ गया और उक्त भाजपा नेता ने पूर्व विधायक से भी तीखी बहस शुरू कर दी।

बहस इतनी बढ़ी कि पूर्व विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने भी खुलेआम भाजपा नेता को जमकर खरी-खोटी सुना दी। हालात बिगड़ते देख मौके पर तैनात गनमैन को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों पक्षों को अलग-अलग कर किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया।

इतना ही नहीं, आरोप है कि भाजपा नेता ने वहां मौजूद पार्टी के कई वरिष्ठ और पुराने नेताओं के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे पार्टी में जबरदस्त नाराज़गी फैल गई है।

इस घटनाक्रम के बाद जालंधर भाजपा के सीनियर नेता एकजुट होते नजर आ रहे हैं और इस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक वीरवार को सुनील जाखड़ की रैली के बाद उक्त नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है।

वरिष्ठ नेताओं ने साफ कहा है कि लगातार गाली-गलौच और अनुशासनहीनता करने वाले नेता को निष्कासित कराने के लिए भाजपा हाईकमान से जल्द बातचीत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *