राज्यभर के सरकारी-निजी और एडिड स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दी जानकारी
#SchoolReopen #PunjabEducation #HarjotBains #PunjabSchools #EducationNews #StudentsUpdate #SchoolHolidayEnds
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। राज्य के लाखों विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए अहम सूचना सामने आई है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 13 जनवरी तक घोषित छुट्टियां समाप्त हो रही हैं।

इसके बाद 14 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल सामान्य दिनों की तरह नियमित रूप से खुलेंगे और पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि छुट्टियों के बाद शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए सभी स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।
विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और पढ़ाई में सहयोग करें।
