जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं: गीजर लीक से युवती की दर्दनाक मौत, परिवार कर रहा था नये साल-जन्मदिन की तैयारियां
#Jalandhar #GasGeyserLeak #BathroomAccident #TragicIncident #BirthdayTurnedTragedy #DeepakKamboj #Mourning #SafetyAlert
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। मिट्ठा बाजार क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। बाथरूम में लगे गीजर से गैस लीक होने के कारण 22 वर्षीय युवती मुनमुन चितवन की दम घुटने से मौत हो गई।

मुनमुन, शिवसेना के उत्तर भारत प्रमुख दीपक कंबोज की बेटी थीं। सबसे मार्मिक पहलू यह रहा कि नववर्ष के दिन ही मुनमुन का जन्मदिन था और घर में जश्न की तैयारियां चल रही थीं, जो पल भर में मातम में बदल गईं।
बताया जा रहा है कि नहाते समय गीजर की पाइप में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। बाथरूम बंद होने के कारण गैस अंदर ही भर गई और मुनमुन को सांस लेने में दिक्कत हुई।
काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो वह बेहोश अवस्था में पाई गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस दर्दनाक घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
