पंजाब में कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस दिन खुलेंगे सभी स्कूल
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में लगातार बढ़ रही सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल अब 8 जनवरी को खुलेंगे। इससे पहले सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर बच्चों और स्कूल स्टाफ की सेहत व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में बढ़ते कोहरे और ठंड के कारण सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती।गौरतलब है कि पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 35 लाख से ज्यादा छात्र अध्ययनरत हैं।
मौसम विभाग पहले ही संकेत दे चुका है कि नए साल के बाद ठंड और बढ़ सकती है। शिक्षा विभाग ने इन छुट्टियों को अपने वार्षिक अकादमिक कैलेंडर और मासिक सिलेबस में शामिल कर लिया है, ताकि पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई प्राइवेट स्कूल सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#PunjabSchools #SchoolHolidaysExtended #WinterVacation #HarjotSinghBains #PunjabEducation #StudentSafety #DenseFog #WinterInPunjab #BreakingNews
