Breaking NewsChandigarhCityCrimeJalandharPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में बड़ी चोरी: बब्बर ज्वेलर्स से लाखों के गहने उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद वारदात

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर जालंधर महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शहीद बाबूलाल सिंह नगर स्थित बब्बर ज्वेलर्स का है, जहां दर्जन भर के करीब चोरों ने सुनियोजित तरीके से दुकान को निशाना बनाया।

देर रात चोरों ने सिब्बल से दुकान के ताले तोड़े और कुछ ही मिनटों में करीब 25 तोले चांदी व 6 तोले सोने के गहने समेटकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार सोनू बब्बर के अनुसार चोरी की कुल कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।

पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि 6–7 चोर दुकान के ताले तोड़ते हैं, जबकि अन्य आरोपी बाहर निगरानी करते रहे। सुबह दुकान खुलने पर अंदर का नजारा देख मालिक के होश उड़ गए—सामान बिखरा पड़ा था और गहनों की अलमारियां खाली थीं।

सूचना मिलते ही एसीपी आतिश भाटिया मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ जांच शुरू की।पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आसपास के कैमरों की भी जांच तेज कर दी है।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरों को दुकान की अंदरूनी जानकारी पहले से थी। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

#Jalandhar #BabbarJewelers #JewelleryTheft #CrimeNews #CCTVFootage #PunjabPolice #BigTheft #GoldSilverTheft #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *