Breaking NewsChandigarhCityFeaturedJalandharMunicipal corporation JalandharPoliticsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

जालंधर सेंट्रल की राजनीति में बड़ा धमाका: कांग्रेस को झटका, वार्ड-23 की पार्षद और पति ने थामा आम आदमी पार्टी का झाड़ू… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। जालंधर सेंट्रल की राजनीति में आज बड़ा और निर्णायक मोड़ देखने को मिला जब वार्ड नंबर-23 की कांग्रेस महिला पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की।

इस घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए यह जमीनी स्तर पर बढ़ते जनविश्वास और मजबूत नेतृत्व का संकेत है।

पार्षद परमजीत कौर ने सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के कार्यालय में पार्टी जॉइन की, वहीं उनके पति हरपाल मिंटू को मुख्यमंत्री आवास में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुम्मण और नितिन कोहली की मौजूदगी में AAP की सदस्यता दिलाई गई।

AAP में शामिल होने के बाद परमजीत कौर ने कहा कि नितिन कोहली की ईमानदार सोच, पारदर्शी कार्यप्रणाली और जालंधर सेंट्रल में हो रहे तेज़ विकास कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

उन्होंने कहा कि AAP की नीतियां सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनका सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। वहीं हरपाल मिंटू ने कहा कि नितिन कोहली की कार्यशैली जमीनी स्तर की राजनीति की मिसाल है, जहां हर गली-मोहल्ले की समस्या को प्राथमिकता दी जाती है।

इस मौके पर नितिन कोहली ने कहा कि AAP का लक्ष्य राजनीति को सेवा से जोड़कर जालंधर सेंट्रल को एक मॉडल हलका बनाना है और आने वाले समय में विकास कार्यों को और तेज़ किया जाएगा।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता काकू अहलूवालिया ने कहा कि परमजीत कौर और हरपाल मिंटू का पार्टी में शामिल होना यह साबित करता है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और नितिन कोहली के नेतृत्व पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इनके शामिल होने से जालंधर सेंट्रल में पार्टी की स्थिति और अधिक मजबूत होगी तथा विकास कार्यों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पार्षद लव रॉबिन और अजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

#JalandharPolitics #PunjabPolitics #AAPPunjab #CongressShock #Ward23 #NitinKohli #AamAadmiParty #PoliticalBreaking #BhagwantMann #JalandharCentral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *