AdministrationAmritsarBreaking NewsChandigarhCityEducationFeaturedGovernmentHealthIndiaJalandharMohaliPositive NewsPunjab Governmentअमृतसरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

पंजाब के मेडिकल कॉलेजों का होगा काया-कल्प, 68.98 करोड़ रुपये का फंड जारी करने के CM मान के आदेश… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर (मनमोहन सिंह)। पंजाब के लोगों को बेहतर, सुलभ और मानक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा फैसला लिया है।

राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक इलाज और मेडिकल टेस्ट सुविधाओं के विस्तार के लिए 68.98 करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों को विश्व स्तरीय मशीनरी और आधुनिक उपकरणों से लैस करना समय की आवश्यकता है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज और जांच सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें।

उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि फंड का उपयोग तय समय सीमा के भीतर पारदर्शी तरीके से किया जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर को 26.53 करोड़ रुपये, सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला को 28.51 करोड़ रुपये, डॉ. बी.आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली को 9.43 करोड़ रुपये और पीजीआई सैटेलाइट सेंटर फिरोजपुर को 4.51 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

इन राशि का उपयोग आधुनिक मशीनों की खरीद और विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।भगवंत सिंह मान ने दोहराया कि राज्य सरकार पंजाब को मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इन सुधारों से जहां आम लोगों को किफायती दरों पर बेहतर इलाज मिलेगा, वहीं मेडिकल छात्रों को भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।

#CM_BhagwantMann #PunjabGovernment #MedicalEducation #HealthcareReforms #PunjabMedicalColleges #HealthInfrastructure #PublicWelfare #ModernHealthcare #ChandigarhNews #JalandharNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *