पर्यावरण अपराध पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, जालंधर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल… ये हैं गंभीर आरोप
#EDAction #BigAction #PMLA #EnvironmentalCrime #MoneyLaunderingCase #Jalandhar #GroundWaterPollution #ReverseBoring #LawEnforcement #EDJalandhar
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जालंधर आंचलिक कार्यालय ने पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कड़ा कदम उठाया है।
ईडी ने मेसर्स मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, गौतम मल्होत्रा और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की है।

यह मामला लंबे समय से गुप्त और अवैध तरीके से रिवर्स बोरिंग के माध्यम से अनुपचारित औद्योगिक अपशिष्ट को गहरे जलभृतों में प्रवाहित करने जैसे गंभीर पर्यावरण अपराध से जुड़ा है, जिससे भूजल और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा।
ईडी द्वारा की गई धन शोधन जांच में सामने आया कि इस अवैध गतिविधि से अर्जित धन को छिपाने और इस्तेमाल करने के प्रयास किए गए। जांच पूरी होने के बाद 15 दिसंबर 2025 को जालंधर के माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष औपचारिक रूप से अभियोजन शिकायत दाखिल की गई।
ईडी की यह कार्रवाई न केवल मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ, बल्कि पर्यावरण अपराधों पर भी सख्त संदेश मानी जा रही है।
