बड़ी खबर: पंजाब में ठंड के चलते सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित की, इतने दिन बंद रहेंगे संस्थान… पढ़ें कब से होगी शुरुआत!
#SchoolHolidays #DecemberHolidays #WinterVacation #GovtSchools #PrivateSchools #StudentNews #EducationUpdate #BigNews
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। राज्य सरकार ने छात्रों और अभिभावकों को राहत देते हुए 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

यह आदेश सरकारी, एडेड और प्राइवेट सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। छुट्टियों की घोषणा के बाद विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ में खुशी का माहौल है।
प्रशासन के अनुसार निर्धारित अवधि के बाद स्कूल 1 जनवरी से पुनः नियमित रूप से खुलेंगे। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि छुट्टियों की सूचना छात्रों और अभिभावकों तक तुरंत पहुंचाई जाए।
