Breaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedGovernmentJalandharPunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में स्कूलों को बम धमकी: डीसी–कमिश्नर बोले, सभी मेल फेक! घबराने की जरूरत नहीं; इतने स्कूलों को आई थी थ्रेट

Spread the love

#JalandharAlert #SchoolBombThreat #DCCommissioner #PolicePressConference #CyberCellInvestigation #BombSquad #PublicSafety #FakeMails

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर के 10–11 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले, जिसके चलते एहतियातन स्कूल खाली करवाए गए।

डीसी ने स्पष्ट किया कि कल स्कूलों में छुट्टी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, जांच पूरी होने के बाद शाम तक निर्णय लिया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि साइबर सेल और बम निरोधक दस्ता ई-मेल की गहन जांच कर रहा है। प्रारंभिक जांच में सभी मेल फर्जी प्रतीत हो रहे हैं, हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर हर स्कूल की तलाशी ली जा रही है।

अभी तक कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *