Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरताजा खबरपंजाबराजनीति समाचार

AAP व Punjab कांग्रेस में अंदरखाते हो चुका गठबंधन, जनता को बना रहे मुर्ख : राकेश राठौर

Spread the love

जनता ने दिखाया AAP नेताओं को आईना, राज्यों में आप प्रत्याशियों की जमानतें हुई जब्त

25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस व 26 दिसंबर चार साहिबजादो की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएगी BJP

जालंधर। भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री एवं जालंधर शहर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने अपने लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत वेस्ट विधानसभा के कोर ग्रुप के साथ बैठक की जिसमें कहा कि AAP और पंजाब कांग्रेस में अंदर खाते सांठगांठ हो चुकी है और जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।

बैठक में वेस्ट विधानसभा के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की व वेस्ट विधानसभा के मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा,मनीष बल, गौरव जोशी,राकेश राणा, की अध्यक्षता में वेस्ट विधानसभा के कोर ग्रुप की आयोजित बैठक अवतार नगर में जिला प्रवक्ता दविंदर पाल सिंह डिम्पी लुभाना,के निवास स्थान पर हुई। इस बैठक में वेस्ट विधानसभा में रहने वाले प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी सीनियर नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। इस अवसर पूर्व जिला महामंत्री राजीव ढींगरा,मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष मनीष विज, अनिल मिणीया,दर्शन लाल भगत,जिला सचिव व मंडल प्रभारी अमित भाटिया,अश्वनी अटवाल, गोल्डी भाटिया,मंडल प्रभारी सनी शर्मा,योगेश मल्होत्रा,प्रमोद कश्यप,उपस्थित थे। राकेश राठौर ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी अखाड़े में सभी पार्टियाँ पूरी तरह से सक्रिय हैं और इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता भी पूरी तरह सक्रिय हैं और लगातार जनता से संपर्क साध कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवा कर उनका लाभ कैसे लिया जाए, इसकी जानकारी लोगों को दे रहे हैं तथा उन्हें भाजपा के साथ जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पहली बार पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है और कार्यकर्ताओं के दम पर व जनता के समर्थन से इस बार भाजपा पंजाब की सभी सीटों पर विजय हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को शराब या नशा नहीं, बल्कि स्कूलों, अस्पतालों और खेल के मैदानों की अधिक जरूरत है और यह सब भारतीय जनता पार्टी पूरा कर सकती है।राकेश राठौर ने कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी व भावी उम्मीदवार के पक्ष में जनता से अधिक से अधिक संपर्क बना कर उन्हें पार्टी के हक में वोट करने के लिए तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आम मतदाता से जुड़ना, उन्हें केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाना और भाजपा के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी व कांग्रेस अब एक ही थाली के चट्ठे-बट्टे हैं और पंजाब में अंदरखाते इनका गठबंधन भी हो चुका है। यह लोग जनता को मुर्ख बनाने के लिए अलग-अलग होने का दिखावा कर रहे हैं। प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुशासन को देख चुकी है और आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। राकेश राठौर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पंजाब में राजनीतिक माहौल भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल है और इस बार पंजाब सहित जालंधर की जनता भाजपा को पंजाब की सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। आम आदमी पार्टी के करीब दो वर्ष के शासन के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था धवस्त हो चुकी है। अपराधी व माफिया बेलगाम हैं। नशा, हत्या, फिरौती, लूट व चेन स्नैचिंग आदि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिससे पंजाब की साख तथा आर्थिकता को गहरा आघात लगा है, जो कि बहुत ही चिंताजनक विषय है। राकेश राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि झूठ के कसीदे पढ़ कर पंजाब की सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को चार राज्यों में हुए चुनाव में जनता ने इन्हें आईना दिखा दिया है। सभी राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई हैं। जनता इनके झूठ की सच्चाई को बहुत अच्छी तरह जान व समझ चुकी है और अब पंजाब में होने वाले चुनावों में भी जनता इनका यही हाल करेगी। राकेश राठौर ने आए हुए सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि आगामी आने वाले हफ्ते में 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी और गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो की शहादत को नमन करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *