पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की बेरहमी से हत्या, बस्ती दानिशमंदा में दहशत का माहौल; पुलिस खंगाल रही कैमरे
#Jalandhar #CrimeNews #MurderCase #SheetalAngural #BastiDanismanda #PunjabNews #LawAndOrder #PoliceInvestigation #BreakingNews
खंडा उठाने को लेकर हुआ था विवाद, पड़ोसी युवकों ने घोंप दिया चाकू
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में शुक्रवार देर शाम युवकों के बीच हुई झड़प ने खूनी रूप ले लिया। हमलावरों ने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे 17 वर्षीय विकास पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि विकास का अपनी ही गली में कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। गंभीर रूप से घायल विकास को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश और निजी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच जारी है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मृतक के परिवार में मातम पसरा है, जबकि स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।
