AdministrationAmritsarBreaking NewsChandigarhCityCrimeEducationFeaturedGovernmentIndiaPunjab Policeअमृतसरजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचारशिक्षा

पंजाब में दहशत: सीनियर स्टडी स्कूल को बम धमाके की धमकी, कई स्कूलों में सुरक्षा कड़ी

Spread the love

#Amritsar #SchoolThreat #BombAlert #SeniorStudySchool #PunjabPolice #BreakingNews #AmritsarNews #SchoolSecurity #PoliceAction #PanicInCity #PunjabUpdates

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। अमृतसर के प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को शुक्रवार सुबह बम धमाके की धमकी मिलने से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। संदिग्ध कॉल/मैसेज मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को खाली कराया गया। बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया, जबकि अभिभावकों में डर और चिंता का माहौल बना रहा।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शहर के कई और स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं, जिसके चलते सभी लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

साइबर सेल धमकी के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। हालांकि, अब तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस जल्द ही मामले पर विस्तृत जानकारी जारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *