Breaking NewsChandigarhCityCrimeEntertainment deskFeaturedIndiaInternationalJalandharPunjab PoliceReligiousजालंधरपंजाबराज्य समाचार

मूसेवाला की मां का फूंका था पुतला: चरण कौर ने भेजा इतने लाख का नोटिस, पूछा– किसके इशारे पर जलाई मेरी तस्वीर? इतने दिन रोज मांगें माफी!

Spread the love

#SidhuMooseWala #CharnKaur #JalandharNews #ChristianCommunity #LegalNotice #PunjabNews #ProtestControversy #MooseWalaFans

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का पुतला जलाने के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। चरण कौर ने अपने वकील के जरिए क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को 10 लाख रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में पूछा गया है कि आखिर किसके इशारे पर उनका पुतला लाया और जलाने की कोशिश की गई।

नोटिस में कमेटी से 15 दिन के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने, इसे अखबारों व सोशल मीडिया पर एक महीने तक प्रकाशित करने और 10 लाख की क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है।

चेतावनी दी गई है कि समय पर माफी न मांगने पर BNS की धारा 356 के तहत केस दर्ज कराया जाएगा, जिसमें 2 साल जेल तक का प्रावधान है।

10 दिसंबर को DC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन के दौरान गलती से चरण कौर का पुतला लाने की बात क्रिश्चियन समुदाय पहले ही मान चुका है, लेकिन इस घटना से सिद्धू के प्रशंसकों में काफी नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *