AirBreaking NewsChandigarhCityDelhiFeaturedIndiaInternationalSingaporeदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

टेकऑफ़ से ठीक पहले बड़ा हादसा टला: सिंगापुर–दिल्ली फ्लाइट में अचानक TECHNICAL खराबी आई, बाल-बाल बचे यात्री

Spread the love

#BreakingNews #Singapore #DelhiFlight #AviationAlert #ChangiAirport #FlightDelay

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली। सिंगापुर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट SQ 402 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टेकऑफ़ से कुछ ही सेकंड पहले रनवे पर अचानक बड़ी तकनीकी खराबी सामने आ गई।

रात 2:20 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में 300 से ज्यादा यात्री सवार थे। सभी सीटों पर बैठ चुके थे और विमान रनवे पर गति पकड़ चुका था, तभी पायलट ने तत्काल फ्लाइट रोककर उसे वापस चांगी एयरपोर्ट ले लिया।

सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर टर्मिनल में भेजा गया। करीब तीन घंटे की देरी के बाद नया विमान उपलब्ध कराया गया, जिससे यात्री सुबह 8:30 बजे दिल्ली पहुंचे।

एयरलाइन ने पहली फ्लाइट में आई खराबी के कारणों पर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *