Breaking NewsChandigarhCityCrimePunjab PoliceSAD Newsपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

लुधियाना में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौके पर मौत; दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल

Spread the love

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में देर रात हुआ एक भयावह सड़क हादसा इलाके को दहला गया। तेज रफ्तार में दौड़ रही वरना कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और सड़क पर पलट गई। इस भीषण टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में दो नाबालिग लड़कियां और तीन युवक शामिल बताए जा रहे हैं।हादसा रात करीब 10:15 बजे लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास हुआ, जहां कार नंबर PB10DH-4619 साउथ सिटी की तरफ से लाडोवाल की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी। डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन काफी दूर तक घिसटता चला गया, जिसके चलते कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे लोग बुरी तरह चोटिल होकर तड़पते रह गए।

टक्कर इतनी भयावह थी कि कई शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर पड़े मिले। किसी का हाथ अलग हो गया तो किसी का पैर शरीर से कट गया।

दो एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार शवों की हालत बेहद खराब थी, जिसके कारण पहचान में दिक्कत आ रही है।

मौके पर पहुंचे थाना लाडोवाल के ASI कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश जारी है।

प्राथमिक जांच में ओवरस्पीड को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस दुर्घटना के अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल कर रही है।

स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और लगातार बढ़ती रफ्तार व लापरवाही को हादसों की मुख्य वजह बता रहे हैं।

पुलिस ने अपील की है कि ड्राइवर वाहन की गति नियंत्रित रखें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

#LudhianaAccident #PunjabBreaking #RoadAccident #HighSpeedCrash #Ladowal #PunjabNews #TragicIncident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *